सोनाक्षी सिन्हा ने पूरी की तेलुगु डेब्यू 'जटाधारा' की शूटिंग, सामने आई तस्वीरों में दिखा अनदेखा अवतार तो फैंस हुए फिदा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी तेलुगू डेब्यू फिल्म जटाधारा की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी सिन्हा ने पूरी की जटाधारा की शूटिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा तेलुगू डेब्यू करने वाली हैं, जिसका ऐलान उन्होंने अपकमिंग सुपरनैचुरल थ्रिलर "जटाधारा" के साथ किया था. वहीं फैंस को उनका अनदेखा अवतार फर्स्ट लुक पोस्टर में देखने को मिला था. लेकिन अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें बताया गया है कि सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म की 25 दिनों की शूटिंग पूरी कर ली है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सुधीर बाबू द्वारा निर्देशित "जटाधारा" का निर्देशन वेंकट कल्याण ने किया है, जिन्हें "चेड्डी गैंग तमाशा" (2023) के लिए जाना जाता है.

शिल्पा शिरोडकर अभिनीत इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो ने किया है. सोनाक्षी ने मंगलवार रात इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म की शूटिंग की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आह वन मोर डाउन!! #जटाधारा की मेरी शूटिंग खत्म हो गई है... मेरी पहली तेलुगू फिल्म... और मेरी टीम ने इस पर जान डाल दी है!!! बहुत मजा आया, बहुत धमाल किया... आप सभी के देखने का इंतजार नहीं कर सकती!!! (एसआईसी) " आगे एक्ट्रेस ने अद्भुत शूटिंग अनुभव के लिए पूरी टीम को धन्यवाद कहा है. 

Advertisement

गौरतलब है कि महिला दिवस के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा के जटाधारा से पहले लुक को शेयर करते हुए पोस्टर पर लिखा गया, "शक्ति और शक्ति की शक्ति," जबकि पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया,"इस महिला दिवस पर #जटाधारा में शक्ति और शक्ति की किरण जगमगा रही है! 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Jayanti: Babasaheb Bhimrao Ambedkar के संघर्ष की अनसुनी कहानियां | Indian Constitution