काजोल की मां से डरे सोनाक्षी सिन्हा और उनके भाई कुश, बदलनी पड़ गई निकिता रॉय की रिलीज डेट

इस शुक्रवार को सिनेमाघरों पर दो बड़ी एक्ट्रेस की हॉरर फिल्में रिलीज होने वाली थी. पहली काजोल की फिल्म मां है तो दूसरी सोनाक्षी सिन्हा और उनके भाई कुश की फिल्म निकिता रॉय है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’ की नई रिलीज डेट
नई दिल्ली:

इस शुक्रवार को सिनेमाघरों पर दो बड़ी एक्ट्रेस की हॉरर फिल्में रिलीज होने वाली थी. पहली काजोल की फिल्म मां है तो दूसरी सोनाक्षी सिन्हा और उनके भाई कुश की फिल्म निकिता रॉय है. यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन रिलीज से एक दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा और कुश सिन्हा काजोल की मां से डर गए हैं. इन दोनों ने अपनी फिल्म निकिता रॉय की रिलीज डेट को बदल लिया है. इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. 

उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी किया है. इस बयान में निर्माताओं ने फिल्म निकिता रॉय को टाले की बात कही है. साथ ही फिल्म की नई रिलीज की घोषणा भी की है. उन्होंने लिखा, “हेलो दोस्तों! हमारी फिल्म को कई अन्य रिलीज और स्क्रीन की उपलब्धता की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. हमारे शुभचिंतकों, वितरकों और प्रदर्शकों की सलाह पर हमने फैसला लिया है कि फिल्म को 18 जुलाई को रिलीज किया जाए, ताकि यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके. आपने फिल्म के लिए अब तक जो प्यार दिखाया है, उसके लिए धन्यवाद, लेकिन आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा. हम वादा करते हैं कि 18 जुलाई को यह फिल्म आपके लिए यादगार होगी! सिनेमाघरों में मिलते हैं!”

आपको बता दें कि निकिता रॉय एक रोमांचक और रहस्यमयी सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर और संगीत ने पहले ही दर्शकों में खूब उत्साह पैदा कर दिया है. कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नैयर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण निक्की विक्की भागनानी फिल्म्स और निकिता पाई फिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले किया गया है, और इसे बावेजा स्टूडियोज, ब्लिस एंटरटेनमेंट, मूवीज पीटीई लिमिटेड और कर्मिक फिल्म्स के सहयोग से रिलीज किया जा रहा है. 
 

Featured Video Of The Day
USA में हनुमान जी का घोर अपमान! Republican नेता ने बोला 'झूठा भगवान', मचा बवाल | Hanuman Statue USA
Topics mentioned in this article