सैयारा से डरे सोनाक्षी सिन्हा और उनके भाई, पहले ही दिन फ्री में बांट रहे अपनी फिल्म की टिकट

सैयारा की पहले दिन की कमाई देखकर क्या वाकई सोनाक्षी सिन्हा और उनके भाई को डर लगा है. इसलिए वो अपनी फिल्म के टिकट के साथ एक टिकट फ्री दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैयारा से डरे सोनाक्षी सिन्हा और उनके भाई, फ्री में बांट रहे फिल्म टिकट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में आज कई शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें एक तरफ जहां सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय को पसंद किया जा रहा है वहीं मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा भी काफी सुर्खियां बटोर रही है. जहां तक सैयारा की बात है तो फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं और पहले दिन फिल्म ने शानदार कमाई भी की है. फिल्म में मोहित सूरी ने अहान पांडे और अनीत पड्डा को लॉन्च किया है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय को उनके भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. निकिता रॉय एक मिस्ट्री थ्रिलर है और एक पाखंडी बाबा का पर्दाफाश करती है. ऐसे में सैयारा और निकिता रॉय के बीच कड़ी टक्कर की बात की जा रही है. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और कुश सिन्हा ने निकिता रॉय के एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री देने का ऐलान किया तो माना जा रहा है कि सैयारा की सक्सेस से डरकर ऐसा किया जा रहा है.

क्या वाकई सैयारा से डर गई है निकिता रॉय

इंस्टाग्राम पर बुक माई शो के जरिए सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्म की खूबियां बताते हुए एक के साथ एक टिकट फ्री देने की बात कर रही हैं. इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर भी है जिसे देखकर फैंस को कहानी का अंदाजा हो सकता है. ऐसे में खबर उड़ रही है कि सैयारा की पहले दिन की शानदार परफॉर्मेंस को देखकर सोनाक्षी सिन्हा और कुश सिन्हा डर गए हैं और फिल्म की लागत बचाने के लिए एक टिकट के साथ एक फ्री दे रहे हैं. एक तरफ सोनाक्षी की फिल्म ने जहां पहले दिन के पहले कुछ घंटों में 2 लाख कमाए हैं वहीं सैयारा ने ओपनिंग डे पर करीब 8 करोड़ का बिजनेस करके लोगों को चौंका दिया है. ऐसे में सैयारा को लेकर माउथ पब्लिसिटी काफी जोरों पर है.

Advertisement

सैयारा बना सकती है जबरदस्त ओपनिंग करने वाली डेब्यूटेंट फिल्म का रिकॉर्ड
कहा जा रहा है कि सैयारा की एडवांस बुकिंग काफी शानदार रिजल्ट दे रही है. अगर सैयारा रात तक दस करोड़ की कमाई कर लेती है तो ये ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डेब्यूटेंट फिल्म बन सकती है. इससे पहले ये जाह्नवी कपूर की धड़क के नाम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डेब्यूटेंट का नाम है.धड़क ने पहले ही दिन 8.7 करोड़ की कमाई कर डाली थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NCERT का 64 साल पुराना झूठ? Akbar 'The Great' नहीं, क्रूर हत्यारा था? | Shubhankar Mishra