शहनाज गिल पर भड़कीं सोना महापात्रा, गुस्से में कहा- मुझे नहीं पता कि शहनाज में क्या टैलेंट है

सोना महापात्रा ने बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल की आलोचना की. उन्होंने मीटू का आरोप झेल चुके साजिद खान का सपोर्ट किया था. जिस पर सोना महापात्रा ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शहनाज गिल पर भड़कीं सोना महापात्रा
नई दिल्ली:

Sona Mohapatra angry on Shehnaaz Gill: सिंगर सोना महापात्रा बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक रही हैं, जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती रहती हैं. बहुत बार सोना महापात्रा को अपनी राय की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है. हालांकि अभिनेत्री ट्रोलर्स की भी करारा जवाब देती रहती हैं. हाल ही में सोना महापात्रा ने बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल की आलोचना की. उन्होंने मीटू का आरोप झेल चुके साजिद खान का सपोर्ट किया था. जिस पर सोना महापात्रा ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा है.

सिंगर ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'ट्विटर पर शहनाज गिल के एक्ट को काफी समर्थन और सराहना मिल रही है. लेकिन उनके इस सम्मान ने मुझे मीटू के आरोपी साजिद खान की याद दिला दी है. जो नेशनल टेलीविजन पर आए और शहनाज गिल ने उन्हें उनका समर्थन किया. काश उन्हें अपनी सिस्टरहुड की थोड़ी इज्जत होती.' अपने इस ट्वीट के बाद सोना महापात्रा को ट्रोल का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब सिंगर ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. 

उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, जैकलीन जैसी एक और स्टारलेट के लिए खड़े होने की कोशिश कर रहे प्रिय ट्रोल्स, मुझे नहीं पता कि शहनाज का टैलेंट क्या है, लो-ब्रो रियलिटी टीवी की शोहरत के अलावा है. लेकिन मैं उन महिलाओं को जानती हूं जो पैसे या रोल के लिए फाइट करती हैं.' सोशल मीडिया पर सोना महापात्रा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. सिंगर के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट को पसंद कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Jammu: उफनती हुई चिनाब नदी में बह रहे BSF Sub-Inspector की लोगों ने बचाई जान | floods