'सन ऑफ सरदार 2'का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, अजय देवगन को देख कहेंगे तीसरा भी लाओगे क्या ?

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. यह ट्रेलर न सिर्फ फुल एंटरटेनमेंट का वादा करता है, बल्कि दर्शकों को हंसी, इमोशन और एक्शन का तगड़ा डोज भी देता है. ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के किरदार 'जस्सी रंधावा' से होती है, जो ट्रैक्टर चलाता हुआ नजर आता है. इस दौरान बैकग्राउंड में आवाज आती है- 'ये है आपका जस्सी, जिसकी किस्मत में सिर्फ फंसना ही लिखा होता है. पहला झूठे प्यार में फंस गया, दूसरा चार औरतों के बीच में फंस गया, तीसरा माफिया फैमिली के बीच फंस गया और चौथा बेबे के वादे के बीच फंस गया.''

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन का किरदार शादी करके काफी खुश है. हालांकि शादी के चंद दिनों बाद ही पत्नी (नीरू बाजवा) उनसे तलाक मांगने लगती हैं. यहीं से शुरू होती है जस्सी की जिंदगी की असल कहानी, जिसमें एक के बाद एक कई परेशानियां उसके सामने आती हैं. ट्रेलर में जस्सी के किरदार को मजेदार अंदाज में पेश किया गया है. वहीं अजय देवगन की डायलॉग डिलीवरी ट्रेलर को और शानदार बनाती है.

Advertisement

ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन का एक्शन अवतार दिखाया जाता है, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. फैंस ट्रेलर को देखने के बाद खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ करते हुए लिखा, "यह फिल्म पिछली से भी ज्यादा धमाकेदार लगेगी." दूसरे फैन ने लिखा, ''अजय देवगन का कोई जवाब नहीं है, आप दिल पर छा गए.''
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: ईसाई से मुस्लिम बना Abdul Rehman के धर्मांतरण का भंडाफोड़