बाप और बेटे ने गोविंदा के गाने पर किया तड़कता भड़कता डांस, फैंस की नजरें मम्मी पर टिकी रह गईं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें बाप और बेटे की जोड़ी समंदर किनारे शानदार डांस कर रही है. फैंस ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है और इस वीडियो पर 54 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बाप और बेटे का वायरल डांस वीडियो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक क्यूट सी फैमिली डांस करती दिख रही हैं. यह फैमिली  बॉलीवुड के गाने पर डांस करती दिख रही है. बेटा और बाप के स्टेप्स काफी मैच कर रहे हैं, मम्मी भी उन्हें खूब साथ दे रही हैं. बाप और बेटा समंदर किनारे ‘तु जो हंस हंस के' गाने पर समंदर किनारे मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं. लोग जहां तहां खड़े होकर इन्हें डांस करते देख रहे हैं और काफी एंजॉय कर रहे हैं. 

यह गाना गोविंदा और आरती छाबड़िया पर फिल्माया गया था और अपने समय का यह हिट गाना था. इस वीडियो को तन्नो की दुनिया इंस्टा पेज से  शेयर किया गया है.  इस डांस वीडियो पर 54 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. फैंस ने इनके वीडियो को काफी पसंद किया है. एक यूजर ने लिखा है, बाप बेटे की जोड़ी शानदार. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, आप लोग कमाल के हैं. लुक और डांस दोनों कमाल की है. 

Advertisement

Advertisement

बता दें कि बेटे का नाम जिदान शाहिद है और जिदान ने अपने पापा के साथ कई सारे वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए हैं. ये फैमिली बॉलीवुड गानों पर डांस वीडियो बनाती है औऱ इनके वीडियो को काफी पसंद किया जाता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US China Tariff War: टैरिफ पर ना Donlad Trump मान रहे ना Xi Jinping, कौन झुकेगा पहले? | Trade War