Kingdom Box Office: इस हफ्ते रिलीज हुई 4 फिल्में, लेकिन साउथ की इस मूवी का बजा डंका

Kingdom Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की रिलीज से पहले आई विजय देवरकोंडा की किंगडम की बॉक्स ऑफिस कमाई दुनियाभर में 50 करोड़ पार हो चुकी है. .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kingdom Box Office Collection Day 3: किंगडम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती हैं. लेकिन जब से सैयारा रिलीज हुई है और नई फिल्मों की चमक फीकी पड़ती दिख रही है. हालांकि साउथ की एक फिल्म पर सैयारा का असर पड़ता नहीं दिख रहा है. दरअसल, 18 जुलाई को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की मोहित सूरी द्वारा निर्देश सैयारा के कारण सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ गई थी. जबकि खबरें थीं कि धड़क 2 को कम स्क्रीन्स मिली है. हालांकि 1 अगस्त को ये दोनों फिल्में रिलीज हो गईं. लेकिन इन दो फिल्मों से एक दिन पहले रिलीज हुई विजय देवरकोंडा की किंगडम का डंका बॉक्स ऑफिस पर बजता हुआ सुनाई दे रहा है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, किंगडम ने 18 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसमें 17.25 करोड़ तेलुगू में और 75 लाख तमिल भाषा में कमाई हुई थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 7.5 करोड़ पहुंचा, जिसमें तेलुगू में 7 करोड़ और तमिल में 5 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं तीसरे दिन किंगडम का कलेक्शन 8 करोड़ पहुंचा है, जिसका बाद भारत में फिल्म की कमाई 33.50 करोड़ हुई है. वर्ल्डवाइड आंकड़ा 50 करोड़ पार हो चुका है.

सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की बात करें तो दो दिनों में फिल्म की कमाई 15 करोड़ का आंकड़ा पार करने में भी नाकामयाब साबित हुई है, जो कि किंगडम ने पहले ही दिन पार कर लिया था. हालांकि अभी किंगडम को हिट साबित होने के लिए 130 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा.

गौरतलब है कि 'किंगडम' का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है. इसमें विजय देवरकोंडा एक सीक्रेट मिशन पर निकले भारतीय जासूस 'सूरी' का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 31 जुलाई को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: कैमरे पर ज्योति-पवन की 'लड़ाई'! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon