तिल और गुड़ की मिठास का जादू सेलेब्स के सिर भी चढ़ कर बोल रहा है. मकर संक्रांति के इस पावन मौके पर बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने भी शुभकामनाएं दी हैं. इन सेलेब्स में की नामी चेहरे भी शामिल हैं. जैसे अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत और अनुपम खेर. लेकिन अक्षय कुमार ने इस पर्व को सबसे खास तरीके से मनाया है. आप तो जानते ही हैं कि मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा है. आम हो या खास हो इस दिन आकाश में रंग बिरंगी पतंग उड़ा कर पर्व को और खास बनाते हैं. अक्षय कुमार ने भी कुछ ऐसा ही किया. अक्षय कुमार ने इस मौके पर अपनी अपकमिंग मूवी के सेट से ही पतंगबाजी की.
अक्षय कुमार ने उड़ाई पतंग
अनुपम खेर ने इस मौके पर एक वीडियो शेयर किया. और, उसके साथ फैन्स के साथ मकर संक्रांति की खुशियां बांटी. साथ ही सबसे सेहतमंद रहने की कामना भी की.
कंगना सुनील शेट्टी ने भी दीं शुभकामनाएं
कंगना रनौत ने तिल गुड़ से बने पकवानों की पिक शेयर कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. सुनील शेट्टी ने पोंगल, लोहड़ी, संक्रांति और बिहू से जुड़ी पिक शेयर कर सबको शुभकामनाएं दीं. दोनों सेलेब्स ने इंस्टा स्टोरी पर शुभकामनाएं शेयर कीं.