Video: सड़क पर गिरी महिला की मदद के लिए आए सोहेल खान, ऐसा करता देख सलमान खान के भाई को फैंस ने बताया- नेक दिल इंसान

बॉलीवुड के बहुत से सितारों ऐसे हैं जो अपने फैंस और आम लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों सलमान खान के भाई सोहेल खान भी एक महिला की मदद करने की वजह से सुर्खियों में हैं. अभिनेता और फिल्ममेकर सोहेल खान फिलहाल फिल्मों से दूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सड़क पर गिरी महिला की मदद के लिए आए सोहेल खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बहुत से सितारों ऐसे हैं जो अपने फैंस और आम लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों सलमान खान के भाई सोहेल खान भी एक महिला की मदद करने की वजह से सुर्खियों में हैं. अभिनेता और फिल्ममेकर सोहेल खान फिलहाल फिल्मों से दूर हैं. हालांकि वह अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां भीड़ के बीच में सड़क पर गिरी एक महिला की वह मदद करते दिखाई दे रहे हैं.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर योगेन शाह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोहले खान का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अभिनेता बेहद कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं. वह परेशान महिला को जमीन से उठाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में महिला कहती हैं, 'कैसे उठाओगे ? मेरे पैर तो...' वीडियो में अन्य लोगों के साथ सोहेल खान उस महिला को उठाते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेता का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

सोहेल खान के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा, 'गोल्डन हार्ट वाले सोहले खान.' दूसरे ने लिखा, 'वह बहुत ही नेक दिल इंसान हैं.' इनके अलावा और भी कई फैंस ने कमेंट कर सोहले खान की तारीफ की है. आपको बता दें कि सोहले खान मुख्य अभिनेता के तौर पर लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. वह आखिरी बार साल 2017 में आई फिल्म ट्यूबलाइट में नजर आए थे. इसके बाद से वह बड़े पर्दे से दूर चल रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Lok Sabha में 288 मत के साथ वक्फ संशोधन विधेयक पास | Waqf Amendment Bill