नवरात्रि पर सोहा अली खान की बेटी इनाया ने की मां दुर्गा की पूजा, बच्ची की श्रद्धा- भक्ति ने जीता फैंस का दिल...VIDEO

एक्ट्रेस सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू ने भी अपने नन्हे-नन्हे हाथों से देवी की स्थापना की और नौ दिनों तक उनकी पूजा भी की. इस दौरान का एक बेहद प्यारा वीडियो सोहा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नवरात्रि पर सोहा अली खान की बेटी इनाया ने की मां दुर्गा की पूजा
नई दिल्ली:

नवरात्रि के नौ दिन शक्ति के आराधना के दिन होते हैं, देश भर में इसे दुर्गा पूजा के तौर पर मनाया जाता है, बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को अपने ढंग से धूमधाम से मनाते हैं. कोई पंडाल में जाकर देवी के दर्शन करता है तो कोई घर में ही देवी की स्थापना करता है. एक्ट्रेस सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू ने भी अपने नन्हे-नन्हे हाथों से देवी की स्थापना की और नौ दिनों तक उनकी पूजा भी की. इस दौरान का एक बेहद प्यारा वीडियो सोहा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है.

इनाया का क्यूट वीडियो आया सामने

सोहा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से देवी की पूजा करते हुए बेटी इनाया का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बेटी के साथ सोहा भी नजर आ रही हैं, लाल रंग के ट्रेडिशनल ड्रेस पहन सोहा और उनकी बेटी इनाया नवरात्रि के पहले दिन देवी की स्थापना करती नजर आती हैं. इसके बाद सभी नौ दिनों तक इनाया देवी दुर्गा की पूजा करती नजर आती हैं, वहीं दशमी पर देवी को विसर्जित करती हैं. नन्ही इनाया की इस श्रद्धा और भक्ति को देख सोशल मीडिया यूजर्स और सोहा के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. फैंस इसे सोहा के दिए संस्कार बता रहे हैं जो नन्ही इनाया मे छलक रहे हैं.

Advertisement

फैंन ने जमकर की तारीफ

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ये कितनी प्यारी छोटी लड़की है. इस क्लिप को देखकर मेरा दिल प्यार से भर गया. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, आपने अपनी छोटी लड़की को बहुत अच्छे से पाला है. मां उन्हें सुख और समृद्धि प्रदान करें. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, जिस तरह से आप उसे सब कुछ सिखाती हैं, उसके लिए प्यार, भगवान उन्हें भरपूर आशीर्वाद दें, आप एक सुपर मॉम हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: 5 साल बाद India और China की बैठक, 6 मुद्दों पर बनी सहमति