सोहा अली खान ने शेयर की जेह की पहली राखी की फोटो, छोटे भाई को प्यार से चूमती नजर आईं इनाया खेमू

सोहा अली खान ने अपनी बेटी इनाया खेमू और करीना-सैफ के छोटे लाडले बेटे जेह अली खान की एक क्यूट सी फोटो शेयर की है. फोटो में भाई-बहन के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सोहा अली खान ने शेयर की ये क्यूट फोटो
नई दिल्ली:

हाल ही में रक्षाबंधन का त्योहार बीता है और हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सेलेब ने धूमधाम से इस त्योहार को मनाया. बॉलीवुड सितारों ने त्योहार को सेलिब्रेट करते हुए अपनी तस्वीरें व वीडियो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. ऐसे में अब सोहा अली खान ने एक क्यूट सी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है, जिसे देखने के बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. सोहा द्वारा शेयर की गई ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

सोहा अली खान ने अपनी बेटी इनाया खेमू और करीना-सैफ के छोटे लाडले बेटे जेह अली खान की एक क्यूट सी फोटो शेयर की है. फोटो में भाई-बहन के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि मासूम सी इनाया अपने नन्हे भाई जेह को प्यार से चूम रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन दिया है- पहली राखी. इसके साथ ही उन्होंने एक दिल इमोजी भी बनाया है. इस तस्वीर पर अब तक 61 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. फैन्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी पोस्ट पर देखने को मिल रही हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बहुत क्यूट'. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अडोरेबल'. इस तरह के ढेरों कमेंट्स एक्ट्रेस की पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं. सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी इस क्यूट सी तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं. नेहा धूपिया और और टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने भी सोहा की पोस्ट पर कमेंट किया है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session