नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला का शादी के बाद पहला अपीयरेंस,  इस लुक में पहुंची नई दुल्हन

नागार्जुन के साथ बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बाद श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर पहुंचे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुए शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य
नई दिल्ली:

न्यूली मैरिड कपल सेलीब्रिटी कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. इस जोड़े की 4 दिसंबर को शादी हुई थी. शादी के बाद यह उनकी पहली मंदिर यात्रा थी. जोड़े के साथ तेलुगू मेगास्टार और नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन भी थे. इस यात्रा के दौरान नागा चैतन्य ने पारंपरिक सफेद पंचा पहना था, जबकि शोभिता धुलिपाला ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी. नागार्जुन कुर्ता पायजामा पहने थे. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी हैदराबाद में एक भव्य समारोह में हुई. इस समारोह में तेलुगू इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. 

नागा चैतन्य ने अपने दादा, महान अक्किनेनी नागेश्वर राव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विवाह समारोह में पारंपरिक पोशाक 'पंचा' पहना था, जो उनके दादा की चिरस्थायी शैली की याद दिलाती है. शोभिता धुलिपाला ने ‘राता सेरेमनी' के लिए अपनी मां और दादी के पारंपरिक आभूषण भी पहने थे.

Advertisement

बता दें कि राता सेरेमनी कई तेलुगू परंपराओं में से एक महत्वपूर्ण विवाह-पूर्व अनुष्ठान है. यह दुल्हन के विवाह से पहले का एक महत्वपूर्ण समारोह है. इस आयोजन के दौरान, आम, जामुन और जम्मी के पेड़ों के पत्तों के साथ एक बांस की छड़ी लगाई जाती है, जिसकी फिर पंच लौह, नवरत्न (नौ रत्न) और नवधान्य (नौ अनाज) जैसी पवित्र सामग्रियों से पूजा की जाती है.

Advertisement

इस परंपरा में एक पवित्र पोटली (थैला) को खंभे से बांधा जाता है, और पंच भूत (पांच तत्व) और सभी आठ दिशाओं के देवताओं से प्रार्थना की जाती है. माना जाता है कि यह अनुष्ठान विवाहित जीवन में प्रवेश करने से पहले दुल्हन को शुद्ध करने और आशीर्वाद देने के लिए किया जाता है.

Advertisement

अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया कि अभिनेत्री ने अपनी मां और दादी के आभूषण पहने थे, जिससे यह अभिनेत्री के लिए और भी खास हो गया. नागा चैतन्य ने पहले अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु से 2017 में शादी की थी. 4 साल बाद 2021 में दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
George Soros और Sonia Gandhi का संबंध क्या है? जो होने लगी UAPA की बात