तो क्या राघव चड्ढा से शादी नहीं करेंगी परिणीति चोपड़ा? एक्ट्रेस ने दिया था बड़ा बयान

आप नेता राघव चड्डा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को लेकर लगातार आ रही खबरों के बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्डा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के बीच हर दिन नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. दोनों को अब अक्सर साथ में देखा जाता है. ऐसे में अब मीडिया में इस तरह की भी अफवाहें हैं कि आप नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इस बीच परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल जिसमें वह यह कहती नजर आ रही हैं कि वह अपनी जिंदगी में कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी.

फरीदून शहरयार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया है. अभिनेत्री का यह वीडियो उनकी फिल्म हंसी तो फंसी के प्रमोशन के वक्त का है. वीडियो में परिणीति चोपड़ा अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फरीदून शहरयार के सवालों का जवाब देती दिखाई दे रही हैं. उनके रैपिड फायर राउंड में परिणीति चोपड़ा यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि वह अपनी जिंदगी में कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी. 

वीडियो में फरीदून शहरयार परिणीति चोपड़ा से राजनेता से शादी करने को लेकर सवाल पूछते हैं. जिस पर अभिनेत्री कहती  हैं, 'प्रॉब्लम यह है कि मैं किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती. बहुत सारे अच्छे विकल्प हैं लेकिन मैं कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती.' अभिनेत्री के इस बयान की अब काफी चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा को बीते दिनों राघव चड्ढा के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया था. जिसके बाद इन दोनों की शादी की चर्चा तेज हो गई है. 

करीना कपूर पति सैफ अली खान के साथ NMACC में हुईं शामिल

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive: Trump Tariff से लेकर Gandhi तक ओवैसी ने NDTV से क्या-क्या कहा?