टीवी पर वापसी कर रही हैं स्मृति ईरानी, तुलसी के रोल में दोबारा नजर आएंगी बीजेपी नेता, पढ़ें डिटेल्स

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का प्रीमियर 2000 में हुआ था और यह आठ साल तक सक्सेसफुली चला. यह शो गुजरात की बैकड्रॉप पर बेस्ड था. कहानी तुलसी की है, जो एक आइडल बहू है, जो एक अमीर बिजनेसमैन के पोते मिहीर विरानी से शादी करती है और साथ में अपने सफर की चुनौतियों का सामना करती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एकता कपूर दोबारा ला रही हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'
नई दिल्ली:

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के फैन्स के पास दोबारा जश्न मनाने की एक ठोस वजह है! एकता कपूर इस महा पॉपुलर टेलीविजन शो को वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए वह इसकी असल जोड़ी अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी के साथ इसे रिवाइव करने की प्लानिंग कर रही हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो को एक लिमिटेड सीरीज के तौर पर डेवलप किया जा रहा है और काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. एकता और उनकी टीम डिटेल्स को सीक्रेट रखने के लिए बहुत ज्यादा अलर्ट रह ही है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पूर्व महिला और बाल विकास मंत्री, स्मृति ईरानी अपने यादगार और हिट किरदार को फिर से निभाने के लिए एक्टिवली काम कर रही हैं. कथित तौर पर शो की शुरुआत उसी कभी ना भुलाए जा सकते वाले सीन से होगी, जिसमें तुलसी परिवार को इंट्रोड्यूस कराती है, जिसे इसके ओरिजनल सेट पर फिल्माया गया है.

यह भी माना जाता है कि अमर उपाध्याय का चल रहे शो डोरी से जल्दी बाहर निकलना काफी हद तक क्योंकि सास भी कभी बहू थी के रिवाइवल में शामिल होने के उनके फैसले से इंस्पायर्ड था. इस खबर ने हवा में पुरानी यादें ताजा कर दीं और शो के बारे में फैन्स को एक्साइटेड कर दिया. टीवी क्वीन जून 2025 में शो के बारे में ऑफीशियल अनाउंसमेंट करने की प्लानिंग बना रही है.

Advertisement

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का प्रीमियर 2000 में हुआ था और यह आठ साल तक सक्सेसफुली चला. यह शो गुजरात की बैकड्रॉप पर बेस्ड था. कहानी तुलसी की है, जो एक आइडल बहू है, जो एक अमीर बिजनेसमैन के पोते मिहीर विरानी से शादी करती है और साथ में अपने सफर की चुनौतियों का सामना करती है. यह वह शो था जिसने स्मृति ईरानी को रातोंरात पॉपुलैरिटी दिलाई और उन्हें घर-घर में जाना जाने लगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff