Sky Force Box Office Collection 4 Days : बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स का जलवा बरकरार, चार दिन में कमाई पहुंची इतने करोड़ !

Sky Force 4 Days Box Office Collection: एक्शन फिल्म स्काई फोर्स इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. बीते शुक्रवार को रिलीज हुआ अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर और सारा अली खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sky Force 4 Days Box Office Collection: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Sky Force 4 Days Box Office Collection: एक्शन फिल्म स्काई फोर्स इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. बीते शुक्रवार को रिलीज हुआ अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर और सारा अली खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. स्काई फोर्स ने तीन दिन में 60 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. अब अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की इस एक्शन और देशभक्ति से प्रेरित फिल्म के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. 

खबर लिखने तक सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ने अपने चौथे दिन सिर्फ 2.91 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़ें हैं. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन 12.25 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. इसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 22 करोड़ रहा. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 27.50 करोड़ हो पाई. चौथे दिन के कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो स्काई फोर्स ने भारत में अब तक कुल 65.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ड़ाली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 90 करोड़ के पार हो चुका है.

गौरतलब है कि अक्षय कुमार के करियर की आखिरी हिट 2021 में आई फिल्म सूर्यवंशी थी, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. वहीं 293 करोड़ की कमाई दुनियाभर में फिल्म ने हासिल की थी. जबकि बजट केवल 160 करोड़ था. हालांकि बीते कुछ साल में अक्षय कुमार की खेल खेल में, सरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां, मिशन रानीगंज, सेल्फी, राम सेतु, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे है. बता दें कि जब से स्काई फोर्स का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. तब से फिल्म की तुलना ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर से की जी रही है, जो पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में आई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान चुन चुन कर हमला किया | Metro Nation @10