सिर्फ 6 दिन बचे हैं जब ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी 2024 की मोस्ट वॉयलेंट फिल्म

साल 2024 की मोस्ट वॉयलेंट फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए सिर्फ छह दिन रह गए हैं. जानें फिल्म का नाम और कहां देखी जा सकेगी ये.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानें कब और कहां ओटीटी पर रिलीज होगी 2024 की मोस्ट वॉयलेंट मूवी
नई दिल्ली:

साल 2024 की सबसे मोस्ट वॉयलेंट फिल्म को ओटीटी पर दस्तक देने में सिर्फ छह दिन रह गए हैं. ये ऐसी वॉयलेंट फिल्म थी कि बड़ी-बड़ी एक्शन फिल्में भी इसके आगे फीकी लगीं चाहे फिर वो एनिमल ही क्यों ना हो. दिलचस्प यह है कि इस फिल्म का ना तो कोई बड़ा बजट था और ना ही कोई बड़ी स्टारकास्ट. यहां हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म मार्को की, जिसमें उन्नी मुकुंदन लीड रोल में हैं. मार्को 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

तेलुगू, हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज हुई मार्को के इंटेंस और वॉयलेंट एक्शन सीन्स ने फैंस को सिनेमाघरों तक खींचने का काम किया. हनीफ अडेनी द्वारा निर्देशित मार्को में उन्नी मुकुंदन लीड रोल में हैं. फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये का था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 104 करोड़ रुपये की कमाई दुनिया भर में हासिल की.

Advertisement

लेकिन मार्को अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रहा है. मार्को को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर देखा जा सकेगा. फिल्म 14 फरवरी से सोनीलिव पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी. मार्को मलयालम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ए रेटेड फिल्म है. सोनीलिव पर मार्को मलयालम, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. यही नहीं, फिल्म के सीक्वल की भी उम्मीद जताई जा रही है और इसका इशारा फिल्म के अंत में मिल चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
तुषार कपूर से खास बातचीत | Tusshar Kapoor on Kapkapii, Rang De Basanti, Golmaal, Single Fatherhood & Jeetendra