सितारे जमीन पर यूट्यूब पर 100 नहीं 179 में मिल रही? प्रोडक्शन हाउस बोला- इस इश्यू को सॉल्व...

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' 100 नहीं बल्कि 179 रुपए में ऐपल डिवाइस यूजर्स को उपलब्ध होने की बात सामने आई तो प्रोडक्शन हाउस ने कही ये बात.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sitare Zameen Par : आमिर खान की सितारे जमीन पर यूट्यूब पर हुई रिलीज
नई दिल्ली:

आमिर खान की लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर पे-पर-व्यू ऑप्शन के साथ यूट्यूब पर रिलीज हो गई है. हालांकि इसे देखने के लिए दर्शकों को पैसे देने होंगे. जैसे ही फिल्म कई डिवाइसेस पर रिलीज हुई तो इसकी कीमत अलग-अलग देखने को मिली. ऐपल डिवाइस यूजर्स को ये फिल्म 179 रुपये में मिल रही थी. इसके बाद से एकदम फैन्स परेशान हो गए क्योंकि फिल्म की पे पर व्यू की कीमत 100 रुपये बताई गई थी. इसे देखते ही आमिर खान प्रोडक्शन  ने अब साफ किया है कि यह समस्या एक गड़बड़ी के कारण है और उनकी टीम इसे सही करने के लिए काम कर रही है. आमिर खान सोशल मीडिया पर नही हैं. लेकिन उनके प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा शेयर किए ट्वीट में लिखा, "हमें तहे दिल से माफ़ी चाहिए. हमें अभी पता चला है कि हमारी फ़िल्म सितारे जमीन पर का किराया Apple डिवाइस पर ₹179 दिख रहा है. हम इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं. आपके धैर्य और समझदारी के लिए धन्यवाद."

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आमिर खान ने अपनी लेटेस्ट फिल्म "सितारे ज़मीन पर" के यूट्यूब रिलीज के साथ सिनेमा की किफ़ायती कीमतों पर एक बहस छेड़ दी है. हाल ही में, एक्टर-निर्माता ने फिल्म देखने की बढ़ती लागत पर चिंता व्यक्त की और अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से फिल्मों को आम जनता तक पहुंचाने की सोच को शेयर किया.

Advertisement

आमिर खान ने बताया कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने बड़े ऑफर दिए, लेकिन उन्होंने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया. बोले कि उनके लिए पैसों से ज्यादा वो प्यार मायने रखता है जो दर्शकों से मिलता है. प्रोड्यूसर-एक्टर आमिर खान ने कहा, "मैं अपने दर्शकों को बहुत सम्मान देता हूं. उनके लिए मैं कड़ी मेहनत करता हूं ताकि वे मेरी फिल्मों को देखें और उसका आनंद लें. मेरे लिए यही सबसे ज्यादा मायने रखता है."

Advertisement

आमिर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से मिल रहे भारी-भरकम ऑफर्स का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, "मुझे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से 100 करोड़ और 125 करोड़ रुपए के कई बड़े ऑफर मिल रहे थे, लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता. मेरे लिए दर्शकों का 100 रुपए का टिकट ज्यादा कीमती है, जो वे खुशी-खुशी मेरी फिल्म देखने के बाद देते हैं."

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, "मुझे लगता है कि सिनेमा के लिए ये ज्यादा महत्वपूर्ण है कि लोग सिनेमाघरों में आपकी फिल्म देखें और फिर उससे जो पैसे आएं वो ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि फिर लोग परिवार के साथ फिल्म देखने जाते हैं, तो ये और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाता है. मेरा कॉन्सेप्ट क्लियर है कि सराहना के तौर पर दर्शकों से आपको पैसे मिले, मुझे बिजनेस में रूचि होती तो मैं 125 करोड़ ले लेता. मुझे पैसे तो चाहिए, मगर वो ऑडियंस से खुशी-खुशी चाहिए, और मुझे लगता है कि मेरे लिए और सिनेमा के लिए भी यही सही है."

Featured Video Of The Day
SIR Voter List: Lalu Yadav के गोपालगंज में 15% Voter हटे, Nitish के नालंदा में सबसे कम 5.9% कटौती