सितारे जमीन पर भी निकली रीमेक, हॉलीवुड की इस फिल्म की कॉपी है आमिर खान की फिल्म

सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. आमिर खान की इस फिल्म को देखते ही हमें ये इंग्लिश फिल्म याद आ गई. आप भी जानें क्या है माजरा?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सितारे जमीन पर से क्या आमिर खान फिर लाए रीमेक
नई दिल्ली:

आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के फैन्स को लंबे समय से इंतजार था कि उन्हें पता चले कि वे किस टॉपिक पर फिल्म लाने की तैयारी में हैं. वो फिल्म जिसे लेकर चर्चा तो लंबे समय से थी लेकिन इसे लेकर किसी भी तरह की डिटेल और जानकारी शेयर की जा रही थी. जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो इंटरनेट पर हलचल मच गई. फैन्स को ये काफी पसंद आया और लोगों के लिए दिलों को छू लिया. इस फिल्म में एक बार फिर आमिर खान एक टीचर के रोल में नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बार वो क्लास रूम में नहीं पढाएंगे बल्कि बास्केट बॉल कोर्ट में बच्चों को ट्रेनिंग देते दिखेंगे. ये बच्चे भी बेहद खास हैं क्योंकि हर कोई अपनी तरह से भी टैलेंटेड है. आमिर खान इस फिल्म में डिफ्रेंटली एबल्ड बच्चों को बास्केटबॉल की कोचिंग देते दिखेंगे.

आप सोच रहे होंगे कहानी तो दिल छूने वाली है. कहानी वाकई दिल छूने वाली है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस फिल्म के स्टार आमिर नहीं बल्कि वो बच्चे हैं जिन्होंने आमिर के साथ मिलकर इस फिल्म को संभव बनाया. लेकिन एक बात जो इस ट्रेलर को देखकर दिमाग में आती है वो ये कि ये फिल्म एक विदेशी फिल्म का रीमेक है. जी हां इसी कहानी को लेकर एक फिल्म स्पैनिश भाषा में बनी थी. उस फिल्म का नाम था चैम्पियन. इसके बाद साल 2013 में इसी नाम और इसी कहानी के साथ एक फिल्म अंग्रेजी में भी आई. जब आप चैम्पियन का ट्रेलर देखेंगे तो समझ जाएंगे कि आमिर खान ने फिल्म का आइडिया वहीं से पिक किया है. बस अजीब ये बात लगी कि इसे लेकर कभी कोई जानकारी नहीं दी. इससे पहले आमिर खान हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक लाल सिंह चड्ढा बना चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire News: लूथरा भाइयों को गोवा ले जा रही पुलिस | Luthra Brothers NEWS | BREAKING
Topics mentioned in this article