देश और विदेश दोनों जगह हुआ सिंघम अगेन का बुरा हाल, दो हफ्ते बाद भी नहीं निकाल पाई बजट

Singham Again Box Office Collection Day 14: अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और जैकी श्रॉफ की फिल्म सिंघम अगेन को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Singham Again Box Office Collection Day 14: देश और विदेश दोनों जगह हुआ सिंघम अगेन का बुरा हाल
नई दिल्ली:

Singham Again Box Office Collection Day 14: अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और जैकी श्रॉफ की फिल्म सिंघम अगेन को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं. दो हफ्ते में रोहित शेट्टी की यह फिल्म अपने पहले वीकेंड के बाद लगभग हर दिन बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रग्ल करती हुई नजर आई है. अब सिंघम अगेन की हालत यह है कि इस फिल्म को भारत में 220 करोड़ रुपये कमाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. 

इतना ही नहीं विदेश में भी सिंघम अगेन की हालत खराब लग रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और जैकी श्रॉफ की फिल्म ने दो हफ्ते में भारत के अंदर 218 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि दुनियाभर में सिंघम अगेन की कमाई सिर्फ 320 करोड़ रुपये हो पाई है. यानी इससे साफ हो गया है कि रोहित शेट्टी की यह फिल्म दो हफ्ते बाद भी अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है. 

खबरों की मानें तो नौ स्टार वाली सिंघम अगेन का बजट करीब 350 करोड़ रुपये रहा है. जिसे आसपास भी रोहित शेट्टी की यह फिल्म नहीं पहुंच पाई है. आपको बता दें कि सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें सिम्बा और सूर्यवंशी भी शामिल हैं. इस फिल्म को यूनिवर्स के लिए एवेंजर्स-स्टाइल क्रॉसओवर के रूप में बनाया गया है, जिसमें अजय देवगन को अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की सिम्बा के साथ लाया गया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर द्वारा निभाए गए नए किरदारों को पेश किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Student Protest: जब दूसरे कई इम्तिहान कई पालियों में हो सकते हैं तो यूपी पीसीएस का क्यों नहीं?