Singham Again Trailer: दीवाली पर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की आतिशबाजी, मल्टी स्टारर सिंघम अगेन का ट्रेलर देख फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर

Singham Again Trailer Out Now: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स हैं. उसका ट्रेलर सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Singham Again: रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Singham Again Trailer Out Now: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है और इस बार वक्त होगा दीवाली का. जब अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर फैंस को एंटरटेन करने आएंगे. वहीं फैंस तो अभी से फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहने लगे हैं क्योंकि मेकर्स ने मचअवेटेड मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देखने के बाद फैंस ब्लॉकबस्टर लोडिंग कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

कुछ देर पहले रिलीज किए गए ट्रेलर में एक्शन, एक्शन औऱ सिर्फ एक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं अर्जुन कपूर विलेन के रोल में अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. जबकि दीपिका पादुकोण का भी अलग लुक देखने को मिला है. 

Advertisement

इससे पहले ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने सिंघम अगेन के ट्रेलर को लेकर जानकारी दी थी कि फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट 45 सेकंड का होने वाला है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ढेर सारे कैमियो के साथ सिंघम अगेन का ट्रेलर हिंदी फिल्म का सबसे लंबा ट्रेलर 4 मिनट 45 सेकंड का होने वाला है. रोहित शेट्टी कमर्शियल मास मसाला आ रहा है. वहीं ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया कि सलमान खान का कैमियो भी फिल्म में होने वाला है, जिसकी खबरें हाल ही में अफवाह बताई गई थी. 

Advertisement

बता दें कि सिंघम रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी है, जो पुलिस ऑफिसर की कहानी पर आधारित है. इसका 2011 में सबसे पहले सिंघम आई थी, जिसके बाद 2014 में सिंघम अगेन, 2018 में सिंबा, 2021 में सूर्यवंशी और अब 2024 की दीवाली पर सिंघम अगेन आने वाली है. 
 

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai BEST Bus Fare Hike: BEST बस में रोज़ सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर!