Singham Again Review: रिलीज हुई अजय देवगन की मल्टी स्टारर सिंघम अगेन, फैंस ने दे दिया फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यू

Singham Again Twitter Review In Hindi: भूल भुलैया 3 को टक्कर देने आई अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन का फर्स्ड डे फर्स्ट शो देखने गए दर्शकों ने पहला रिव्यू दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Singham Again X Review In Hindi: सिंघम अगेन का सोशल मीडिया रिव्यू
नई दिल्ली:

Singham Again Twitter Review In Hindi: दीवाली के खास मौके पर अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में 1 नवंबर को रिलीज हो गई है. फिल्म में अर्जुन कपूर जहां विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं तो वहीं कॉप यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं. जबकि चुलबुल पांडे यानी सलमान खान का भी कैमियो देखने को मिला है. रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में भी फिल्म भूल भुलैया 3 को टक्कर देती हुई नजर आई थी. लेकिन अब फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर सिंघम अगेन फैंस की उम्मीद पर खरी उतर पाई है या नहीं यह सोशल मीडिया पर दर्शकों ने रिव्यू दे दिया है. 

सिंघम अगेन की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, अभी फिल्म देखी. सिंघम अगेन एक्शन पैक्ड ब्लॉकबस्टर है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सिंबा जैसा जादू क्रिएट किया है. लेकिन इस बार यह बड़े लेवल पर है. अजय देवगन जबरदस्त हैं खासकर उनका एट्री सीन, फाइट सीन और एक्टिंग सब स्टनिंग है. अक्षय कुमार आपका ध्यान खींचेगा. 

दूसरे यूजर ने चार स्टार देते हुए सिंघम अगेन को एक वर्ड का रिव्यू देते हुए ब्लॉकबस्टर बताया है. तीसरे यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर सिंघम अगेन. चौथे यूजर ने लिखा, सिंघम अगेन का पहला पार्ट देख लिया है....फिल्म की शुरुआत में 20 मिनट का सीन सिंपल था लेकिन अर्जुन कपूर की एंट्री के साथ ही फिल्म का पूरा माहौल बदल गया...इसके बाद फिल्म दिलचस्प हो गई है. मज़ा आया. वहीं पब्लिक रिव्यू में सिंघम अगेन में अजय देवगन और अक्षय कुमार की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

फिल्म की बात करें तो रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी सिंघम अगेन उनकी फिल्म सिंघम का तीसरा पार्ट है. इसके पहले दो पार्ट पहले ही हिट हैं. जबकि इस फिल्म को 350 से 375 करोड़ के बजट में बनाया गया है. वहीं 1900 से ज्यादा स्क्रीन के साथ वर्ल्डवाइड फिल्म रिलीज हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं