Singham Again: अजय देवगन की सिंघम अगेन में नहीं दिखेगा रावण-सीता का ये सीन, रोहित शेट्टी की फिल्म से कटे इतने सीन

अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. 1 नवंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कई कट लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजय देवगन की फिल्म में सेंसर ने लगाए 7.12 मिनट के कट, इन सीन्स को गया हटाया
नई दिल्ली:

Singham Again: रोहित शेट्टी एक बार फिर दिवाली पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज से पहले सिंघम अगेन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 7.12 मिनट की फुटेज हटाने के लिए कहा है.

इन सीन्स पर जताई आपत्ति
सेंसर बोर्ड ने भगवान राम, सीता और भगवान हनुमान से रिलेटेड डायलॉग्स हटाने को कहा है. अर्जुन कपूर के किरदार जुबैर ने खुद की तुलना राक्षस राजा रावण से करने वाले एक डायलॉग को भी सेंसर कर दिया गया है. मेकर्स ने बदलावों पर सहमति जताई और सोमवार को फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिल गया.

रोहित शेट्टी की टीम को 16 सेकंड का वह सीन्स पूरी तरह हटाने के लिए कहा गया था, जिसमें रावण सीता को पकड़ता, खींचता और धकेलता हुआ दिखाई दे रहा था, ताकि सीन्स में और अधिक ड्रामा लाया जा सके. एक सीन में ज़ुबैर का डायलॉग है- तेरी कहानी का रावण मैं हूं, तेरे चाहने को भेज. इसे बदलने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही झंडे के रंग को भी बदलने के लिए कहा गया है. इस तरह से कई सीन्स को बदलने के लिए कहा गया है. अब फिल्म सारे सीन्स को बदलने के साथ रिलीज होगी.

Advertisement

बता दें रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का क्लैश भूल भुलैया 3 से होने जा रहा है. भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन लीड रोल में नजर आने वाली हैं. दोनों ही फिल्मों का क्लैश मजेदार होने वाला है क्योंकि दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं. अब देखना होगा कौन-सी फिल्म कलेक्शन के मामले में बाजी मारती है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?