रिलीज से पहले लीक हुए Singham Again का क्लाइमैक्स सीन, आखिरी में यूं कहर बरपाएंगे अजय देवगन

Singham Again climax scene: इस साल अजय देवगन और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन रिलीज होने वाली है. काफी वक्त से अजय देवगन और रोहित शेट्टी इस फिल्म में काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Singham Again का क्लाइमैक्स सीन हुआ लीक
नई दिल्ली:

Singham Again climax scene: इस साल अजय देवगन और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन रिलीज होने वाली है. काफी वक्त से अजय देवगन और रोहित शेट्टी इस फिल्म में काम कर रहे हैं. सिंघम अगेन इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में रिलीज से पहले अजय देवगन की इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन लीक हो गया है. सिंघम अगेन के क्लाइमेक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अजय देवगन का सिंघम अंदाज देखने को मिल रहा है.

सिंघम अगेन की शूटिंग से जुड़े वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें अजय देवगन ब्लैक कमांडो के साथ सिंघम लुक में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया है कि यह सीन सिंघम अगेन का क्लाइमैक्स सीन है. हालांकि एनडीटीवी इस तरह की खबरों की पुष्टि नहीं करता है. बात करें सिंघम अगेन की तो पहले यह फिल्म इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है.

अब अजय देवगन की यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. रोहित शेट्टी की सिंघम पहले कॉप यूनिवर्स से जुड़ी फिल्म है, जिसके तीन भाग बने हैं. यह तीनों भाग हिट रहे थे. फिल्म सीरीज की सफलता को देखते हुए रोहित शेट्टी सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं, जिसमें कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर का नाम शामिल है. 

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान