350 करोड़ के बजट की सिंघम अगेन में 7 स्टार्स ने कितनी ली फीस, जानें यहां

अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और सलमान खान ने सिंघम अगेन के लिए कितनी फीस ली है. पढ़ें खबर

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सिंघम अगेन के लिए कास्ट ने कितनी ली फीस
नई दिल्ली:

सिंघम अगेन साल 2024 की मचअवेटेड फिल्मों में से एक थी, जो 1 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिल रहा है. वहीं 9 स्टार्स वाली रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का बजट 350 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जिसे कमाना अभी 7 दिनों के कलेक्शन के साथ मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि इन 9 स्टार्स ने कितनी फीस ली है, जिसके चलते यह महंगी फिल्म बन गई है. हम आपको बताते हैं...

सिंघम अगेन में एसीपी सत्या बाली की भूमिका निभा रहे टाइगर श्रॉफ को 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं. वहीं अर्जुन कपूर, जो विलेन लंका के रोल में नजर आ रहे हैं उन्होंने 6 करोड़ रुपए फीस ली है. जबकि दीपिका पादुकोण, जिन्होंने प्रेग्नेंसी में यह फिल्म शूट की है, उन्होंने शक्ति शेट्टी के किरदार के लिए 6 करोड़ की रकम वसूली है. 

सिंबा के रोल में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में एंट्री करने वाले रणवीर सिंह ने सिंघम अगेन के लिए 10 करोड़ की रकम वसूली है, जो कि बाजीराव सिंघम की पत्नी अवनि का किरदार निभाने के लिए करीना कपूर को मिली रकम जितनी है. 

Advertisement

डीसीपी वीर सूर्यवंशी के साथ कॉप यूनिवर्स में आने वाले अक्षय कुमार सिंघम अगेन के लिए 20 करोड़ की रकम वसूली है. जबकि उनका सिर्फ एक स्पेशल कैमियो है. अजय देवगन की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपए लिए हैं. वहीं सलमान खान ने फिल्म में फ्री में कैमियो किया है. 

Advertisement

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो वीकडेज पर सिंघम अगेन का आंकड़ा गिरता हुआ नजर आ रहा है. इसके चलते 173 करोड़ की कमाई भारत में फिल्म कर पाई है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 250 करोड़ के पास पहुंचा है. वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट 350 से 375 करोड़ का है. इसके चलते दूसरे वीकेंड का इंतजार करना पड़ रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई