400-500 करोड़ रुपये कमाने के बाद भी हिट फिल्म नहीं कहलाएगी सिंघम अगेन, अजय देवगन की फिल्म को कमाने होंगे इतने करोड़

Singham Again Budget and Box Office Collection: सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजय, अक्षय, दीपिका, रणवीर और टाइगर की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए कमाने होंगे इतने 100 करोड़
नई दिल्ली:

Singham Again Budget and Box Office Collection: सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. सिंघम अगेन में सलमान खान भी चुलबुल पांडे के रोल में दिखने वाले हैं. यह फिल्म सिंघम फ्रेंचाइजी की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन का बजट 350 करोड़ रुपये बजट है. ऐसे में हम बताते हैं कि रोहित शेट्टी को हिट होने के लिए कितने रुपये कमाने होंगे.

दरअसल किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए उसके बजट से दोगुना कमाई करने होती है. ऐसे में अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर करीब 700 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी. खबरें हैं कि रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में दबंग चुलबुल पांडे भी दिखाई देंगे. यानी कि फिल्म में सलमान खान का भी धांसू कैमियो होगा. वो भी उनके चुलबुल अवतार में. इस खबर से चुलबुल पांडे और सिंघम दोनों के फैंस खासे एक्साइटेड हैं. 

अब तक मिल रही खबरों के मुताबिक सलमान खान की एंट्री कोई छोटा मोटा कैमियो टाइप नहीं होगी. बल्कि रोहित शेट्टी ने चुलबुल पांडे और बाजीराव सिंघम को एक साथ दिखाने के लिए जबरदस्त थ्रिलिंग सीन भी फिल्म में रखा है. ताकि दोनों के फैन्स उस खास मोमेंट का भरपूर मजा ले सकें. सलमान खान की एंट्री की खबर ने फिल्म के रिलीज के इंतजार को और मजेदार बना दिया है. उनके अलावा भी इस फिल्म में स्टार्स की कमी नहीं है. उनसे पहले ही अक्षय कुमार अपने सूर्यवंशी स्टाइल में और रणवीर सिंह अपने सिंबा स्टाइल में कैमियो करने वाले हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ पहले से ही फिल्म में हैं. अजय देवगन के अपोजिट करीना कपूर दिखाई देने वाली हैं. जो उनके वाइफ के रोल में नजर आएंगी. उम्मीद की जा रही है कि इस स्टारी कॉकटेल से फिल्म का सुरूर कुछ ज्यादा ही बढ़ेगा और फैंस की भीड़ फिल्म थियेटर्स में टूट पड़ेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya