Rahul Gandhi के Aishwarya Rai पर दिए बयान को लेकर सिंगर Sona Mohapatra को आया गुस्सा

राहुल गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर निशाना साधा था

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंगर ने ऐश्वर्या राय बच्चन पर बयानबाजी करने पर राहुल गांधी पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

सिंगर सोना महापात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की है. राहुल गांधी के अपने बयान में ऐश्वर्या राय बच्चन का जिक्र करने के बाद उन्होंने कांग्रेस नेता पर सोशल मीडिया के जरिए गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल राहुल गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर निशाना साधा था, जिसको सोना महापात्रा ने अपमानजनक बताते हुए एक्ट्रेस का पक्ष लिया है और कहा है कि राजनीतिक फायदे के लिए नेताओं को महिलाओं को अपमानित करना छोड़ना होगा.

सोना महापात्रा ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, 'कुछ फायदा पाने के लिए नेता अपने भाषणों में महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं, इसका क्या कारण है? प्रिय राहुल गांधी, निश्चित रूप से किसी ने अतीत में आपकी मां (सोनिया गांधी), बहन (प्रियंका गांधी) को इसी तरह अपमानित किया गया है, और आपको बेहतर पता होना चाहिए? साथ ही ऐश्वर्या राय बेहतरीन डांस भी करती हैं.' गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान हाल ही में एक सार्वजनिक संबोधन में राहुल गांधी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में आयोजित 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया.

 
कांग्रेस नेता ने कहा था कि देश की आबादी का 73 प्रतिशत हिस्सा ओबीसी और दलित उस भव्य समारोह से अनुपस्थित थे, जिसमें अरबपतियों और बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया था. राहुल गांधी ने कहा, 'क्या आपने राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह देखा? क्या वहां एक भी ओबीसी चेहरा था? वहां अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और नरेंद्र मोदी थे.' भाजपा ने राहुल गांधी के भाषणों के एक कोलाज के साथ जवाब दिया, जहां उन्होंने बॉलीवुड ऐश्वर्या राय का उल्लेख करते हुए सुना जा सकता है. उन्होंने भाषण में कहा, 'टेलीविजन चैनल सिर्फ ऐश्वर्या का डांस दिखाते हैं. वे गरीब लोगों के बारे में कुछ नहीं दिखाते.'

Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar, RSS Chief Mohan Bhagwat | BMC Elections 2026