स्टेज शो में गाना गाते गाते धड़ाम से गिरे ‘बादशाह’! अब वीडियो सामने आने के बाद रैपर ने दिया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो रैपर बादशाह के नाम से ही वायरल हो रहा है. वीडियो जब खुद डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे वाले रैपर की नजर आया तो वो उस पर सफाई देने को मजबूर हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आखिर क्या हुआ की खुद रैपिंग के बादशाह को कहना पड़ा ये
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने रैपर बादशाह को बुरी तरह चौंका दिया. इस वीडियो को देखने के बाद रैपर बादशाह का ऐसा हाल हुआ कि वो खुद सोशल मीडिया पर हाथ जोड़ने पर मजबूर हो गए. ये वीडियो कहां का है, कब का है ये किसी को नहीं पता. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो रैपर बादशाह के नाम से ही वायरल हो रहा है. वीडियो जब खुद डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे वाले रैपर की नजर आया तो वो उस पर सफाई देने को मजबूर हो गए.

धड़ाम से गिरा सिंगर

ऐसा तो होना ही था क्योंकि वीडियो थोड़ा परेशान करने वाला है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक स्टेज शो जारी है, जिसमें सिंगर पूरी मस्ती में डूब कर गाना गा रहा है. सामने खड़ी ऑडियंस भी उसके सुरों में डूबी नजर आ रही है. माइक थाम कर गाना गाते हुए सिंगर थोड़ा आगे बढ़ता है. और, उसके बाद जो होता है उसे देखकर सांसें थम जाती है. सिंगर आगे रैंप पर बढ़ता है. रैंप पर साइड में जगह खाली है. रैंप पर बढ़ते हुए सिंगर का पैर लड़खड़ाता है और वो साइड में गिर जाता है. उसे उठाने के लिए वहां मौजूद लोग एकदम भागते हैं. एफएचएम पाकिस्तान नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा कि be Careful Badshah bhai. रैपर बादशाह को इस वीडियो में टैग भी किया है.

Advertisement

बादशाह ने जोड़े हाथ

बादशाह को उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के साथ टैग किया था तो उन तक ये वीडियो पहुंचना ही था. वीडियो देख खुद रैपर बादशाह हाथ जोड़ने पर मजबूर हो गए. पहले तो रैपर बादशाह ने ये गलतफहमी दूर की कि ये उनका वीडियो नहीं है. उन्होंने वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ये मैं नहीं हूं. उसके बाद लिखा कि वीडियो में जो भी हो वो सेफ रहे यही उम्मीद करता हूं. उसके बाद हाथ जोड़ा हुआ इमोजी भी पोस्ट किया.

Advertisement

सारा अली खान का पैपराजी ने खास अंदाज में किया स्वागत

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..