सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने रैपर बादशाह को बुरी तरह चौंका दिया. इस वीडियो को देखने के बाद रैपर बादशाह का ऐसा हाल हुआ कि वो खुद सोशल मीडिया पर हाथ जोड़ने पर मजबूर हो गए. ये वीडियो कहां का है, कब का है ये किसी को नहीं पता. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो रैपर बादशाह के नाम से ही वायरल हो रहा है. वीडियो जब खुद डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे वाले रैपर की नजर आया तो वो उस पर सफाई देने को मजबूर हो गए.
धड़ाम से गिरा सिंगर
ऐसा तो होना ही था क्योंकि वीडियो थोड़ा परेशान करने वाला है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक स्टेज शो जारी है, जिसमें सिंगर पूरी मस्ती में डूब कर गाना गा रहा है. सामने खड़ी ऑडियंस भी उसके सुरों में डूबी नजर आ रही है. माइक थाम कर गाना गाते हुए सिंगर थोड़ा आगे बढ़ता है. और, उसके बाद जो होता है उसे देखकर सांसें थम जाती है. सिंगर आगे रैंप पर बढ़ता है. रैंप पर साइड में जगह खाली है. रैंप पर बढ़ते हुए सिंगर का पैर लड़खड़ाता है और वो साइड में गिर जाता है. उसे उठाने के लिए वहां मौजूद लोग एकदम भागते हैं. एफएचएम पाकिस्तान नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा कि be Careful Badshah bhai. रैपर बादशाह को इस वीडियो में टैग भी किया है.
बादशाह ने जोड़े हाथ
बादशाह को उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के साथ टैग किया था तो उन तक ये वीडियो पहुंचना ही था. वीडियो देख खुद रैपर बादशाह हाथ जोड़ने पर मजबूर हो गए. पहले तो रैपर बादशाह ने ये गलतफहमी दूर की कि ये उनका वीडियो नहीं है. उन्होंने वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ये मैं नहीं हूं. उसके बाद लिखा कि वीडियो में जो भी हो वो सेफ रहे यही उम्मीद करता हूं. उसके बाद हाथ जोड़ा हुआ इमोजी भी पोस्ट किया.
सारा अली खान का पैपराजी ने खास अंदाज में किया स्वागत