भारत हो या विदेश... बारिश की आफत किसी के लिए भी मुसीबत बन सकती है. ऐसा हम नहीं बल्कि एक सिंगर का लेटेस्ट वीडियो कह रहा है. दरअसल, कनाडा के टोरंटों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते बाढ के हालात बन गए हैं. सड़कों पर गाड़ियां जलमग्न और घरों में पानी का आगमन होता दिख रहा है. इसी बीच 2000 करोड़ से ज्यादा का नेटवर्थ रखने वाले कैनेडियन सिंगर ड्रेक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने घर की झलक दिखा रहे हैं. जहां पानी भर गया है और वह उस पानी को बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किए क्लिप में भूरे रंग का पानी टोरंटो स्थित कनाडाई गायक-रैपर के बंगले के एक हिस्से से भरता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि शहर में तीन बड़े तूफानों के कारण बारिश हुई है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है और लोग फंस गए हैं.
ड्रेक ने इंस्टाग्राम पर मज़ाक में कहते हैं कि बहता पानी 'बेहतर होगा अगर एस्प्रेसो मार्टिनी हो'. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, जिसमें वह और एक अन्य व्यक्ति गंदगी को साफ करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे थे.
37 वर्षीय ड्रेक एक कैनेडाई रैपर, गायक और एक्टर हैं. वहीं उकी पॉपुलैरिटी इस बात से लगाई जा सकती है कि उनके इंस्टाग्राम पर 145 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि उनका नेटवर्थ 2010 करोड़ का बताया जाता है.