अलका याग्निक की बेटी को देखकर भूल जाएंगे कैटरीना, करीना और आलिया की ब्यूटी... बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं बराबर की टक्कर

अलका याग्निक की एक प्यारी से बेटी हैं जो उनकी तरह ही संगीत के फन में माहिर हैं. लेकिन संगीत की दुनिया में नाम कमाने की कोशिश नहीं की. उनका नाम है सायशा कपूर. जो अपनी मां की टू कॉपी हैं. सूरत तो मिलती जुलती है लेकिन सीरत जुदा जुदा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है सिंगर अल्का याग्निक की बेटी
नई दिल्ली:

अपनी मखमली आवाज के साथ अलका याग्निक ने बॉलीवुड के संगीत जगत पर बरसों  राज किया है. उनकी आवाज उनकी पहचान बन चुकी है. वो खुद कई सालों तक लाइमलाइट में रहीं लेकिन उनके परिवार के बार में कम ही लोग जानते हैं. यहां तक कि अलका याग्निक की आवाज के फैन्स को भी ये नहीं पता कि अलका याग्निक के परिवार में कौन कौन हैं और क्या करते हैं. आपको बता दें कि अलका याग्निक की एक प्यारी से बेटी हैं जो उनकी तरह ही संगीत के फन में माहिर हैं. लेकिन संगीत की दुनिया में नाम कमाने की कोशिश नहीं की. उनका नाम है सायशा कपूर. जो अपनी मां की टू कॉपी हैं. सूरत तो मिलती जुलती है लेकिन सीरत जुदा जुदा है. तो आज हम आपको रूबरू कराते हैं अलका याग्निक की बेटी सायशा से जिनकी खूबसूरती देख आप नज़रें हटा नहीं पाएंगे. 

सायशा कपूर ने संगीत की शिक्षा जरूर ली है लेकिन उसे बतौर करियर नहीं चुना. वो बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. हालांकि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, जिसमें अक्सर वो अपनी मम्मी अलका याग्निक के साथ दिखाई देती हैं.

Advertisement
Advertisement

सायशा कपूर मुंबई के रेस्टोरेंट की मालकिन हैं. जिसका नाम है Boveda Bistro. ये रेस्टोरेंट सायशा कपूर अपने कुछ पुराने दोस्तों के साथ मिलकर चलाती हैं. खूबसूरती के मामले में सायशा कपूर बॉलीवुड हसीनाओं को बराबर की टककर देती हैं  उनकी हर एक तस्वीर इस बात का सबूत है. 

Advertisement
Advertisement

कुछ समय पहले सायशा कपूर का नाम राहुल वैद्य के साथ जुड़ा था. हालांकि उसके सालभर बाद साल 2018 में उन्होंने अमित देसाई से शादी कर लीं. जिनके साथ वो मुंबई में ही रहती हैं.

काजोल-युग देवगन, संजय कपूर समेत कई स्टार 'भोला' की स्क्रीनिंग में दिखे साथ

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya