Simmba Song Aala Re Aala: रणवीर सिंह का दिखा चटपटा अंदाज, फिरकी लेने आया 'सिंबा'.. देखें Video

बॉलीवुड के 'बाजीराव' रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अब अपनी अगली फिल्म 'सिंबा' (Simmba) में दमदार पुलिसवाले के किरदार में दिखाई देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Simmba Song Aala Re Aala: रणवीर सिंह का दमदार लुक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'सिंबा' का आया नया सॉन्ग
'आला रे आला' यूट्यूब पर हिट
रणवीर सिंह ने जमकर किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'बाजीराव' रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अब अपनी अगली फिल्म 'सिंबा' (Simmba) में दमदार पुलिसवाले के किरदार में दिखाई देंगे. यह फिल्म इसी महीने 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. रणवीर सिंह और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की नई जोड़ी को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. फिलहाल 'सिंबा' (Simmba) फिल्म का तीसरा सॉन्ग 'आला रे आला' (Aala Re Aala) रिलीज हो चुका है. इससे पहले रीमेक सॉन्ग 'आंख मारे' (Aankh Marey) और रोमांटिक सॉन्ग 'तेरे बिन' (Tere Bin) आया था. दोनों ही गानों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब देखना होगा कि इस गाने को लोग कितना पसंद करते हैं. 

Flashback 2018: दीपिका पादुकोण से हारे शाहरुख खान, 'सैक्रेड गेम्स' के 'कुक्कू' का भी चला जादू

देखें ये सॉन्ग-

'आला रे आला' (Aala Re Aala) सॉन्ग में रणवीर सिंह ही अकेले दिखाई दे रहे हैं और वह इसमें कुछ चटपटे अंदाज में नजर आए. रणवीर सिंह ने रेड शर्ट, खाकी पैंट और शेड्स पहन रखा है. पुलिस वाले के रोल में दबंग लुक में दिखे. यह गाना काफी कलरफुल दिख रहा है. इसमें रणवीर सिंह का डांस भी बेहद अतरंगी है. इस गाने को देव नेगी और गोल्डी ने गाया है, जबकि म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. वहीं लिरिक्स को शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. गाना इतना दमदार है कि रिलीज होने के कुछ घंटे में यूट्यूब पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. 

हिना खान ने अपनाए खतरनाक तेवर, इस टीवी एक्ट्रेस से बोलीं- आज से तुम्हारा बुरा वक्त शुरू...देखें Video

देखें ये सॉन्ग-

देखें ये सॉन्ग-

बता दें, 'आंख मारे' सॉन्ग को जबरदस्त ढंग से पसंद किया गया था. 'आंख मारे' 'तेरे मेरे सपने' फिल्म का था, और इसे रीक्रिएट किया गया था. इसी तरह 'सिम्बा (Simmba)' का  'तेरे बिन' सॉन्ग भी नुसरत फतेह अली खान का लोकप्रिय सॉन्ग है, जिसने नए रंग में पेश किया गया है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान  (Sara Ali Khan) की 'सिम्बा (Simmba)' के 'तेरे बिन' सॉन्ग को स्विटरजलैंड की हसीन वादियों में शूट किया गया है. इस सॉन्ग के लिरिक्स रश्मि विराग ने लिखे हैं.

Advertisement

देखें ट्रेलर-

रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म 'सिम्बा (Simmba)'28 दिसंबर को रिलीज हो रही है. वैसे भी रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में दिलचस्प एक्शन के लिए खास पहचान रखते हैं. 

Advertisement

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: शंकराचार्य-काली मंदिर पर PAK का Drone Attack नाकाम, क्या हैं ताजा हालात?
Topics mentioned in this article