Sikandar Worldwide Box Office Collection: 4 दिन में 150 करोड़ के पास पहुंची सिकंदर, चौथे दिन हुई इतनी कमाई

सिकंदर सलमान की सबसे कमजोर बॉक्स ऑफिस फिल्मों में से एक साबित हो रही है. उनकी पिछली थिएटर रिलीज टाइगर 3 ने अपने चौथे दिन 21.1 करोड़ रुपये कमाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sikandar Box Office Collection
नई दिल्ली:

सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म सिकंदर जिसमें रश्मिका मंदाना, सत्यराज और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार भी हैं, सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है. अपने चौथे दिन फिल्म की कमाई में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक सिकंदर ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म को कुल 12.08 फीसदी हिंदी दर्शक मिले जिसमें सबसे ज्यादा दर्शक रात के शो में आए. रिलीज के चार दिनों के बाद भारत में सिकंदर का कुल नेट कलेक्शन 84.25 करोड़ रुपये है. दुनिया भर में एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 123.75 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें 35 करोड़ रुपये विदेशी बाजार से आए हैं. हालांकि, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स ने दावा किया है कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लेवल पर 141.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. 

भारत में सिकंदर का हर दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखें (सोर्स: सैकनिल्क)

पहला दिन: 26 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 29 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 19.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 9.75 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन: 84.25 करोड़ रुपये

सिकंदर सलमान की सबसे कमजोर बॉक्स ऑफिस फिल्मों में से एक साबित हो रही है. उनकी पिछली थिएटर रिलीज टाइगर 3 ने अपने चौथे दिन 21.1 करोड़ रुपये कमाए थे. रिलीज से पहले, ट्रेड एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि सिकंदर 2025 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस कमाई करने वाली फिल्मों में से एक होगी, लेकिन वीकेंड पर इसमें कोई खास बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है.

Advertisement

30 मार्च को रिलीज हुई सिकंदर को भी दर्शकों से सही रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इसकी परेशानी और भी बढ़ गई, क्योंकि थिएटर रिलीज से पहले ही यह फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई जिससे इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर असर पड़ा.

Advertisement

हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान ने अपनी फिल्म के लिए तारीफ ना मिलने की बात कही. उन्होंने बॉलीवुड बबल से कहा, "उन्हें ऐसा लगता होगा कि जरूरत नहीं पड़ती मुझे लेकिन सबको जरूरी लगता है. (हर किसी को सपोर्ट की जरूरत है)."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asteroid 2024 YR4: धरती नहीं, चंद्रमा पर मंडरा रहा खतरा! 10-मंजिला इमारत जितना बड़ा एस्टेरॉयड