सलमान खान की सिकंदर के विलेन का है बाहुबली से कनेक्शन, क्या सिकंदर को भी मिलेगा बाहुबली की तरह धोखा

सलमान खान की सिकंदर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि विलेन की एंट्री हो गई है. इस विलेन का बाहुबली से कनेक्शन बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
सलमान खान के सिकंदर में हुई विलेन की एंट्री!
नई दिल्ली:

सलमान खान की इस साल कोई मूवी नहीं है. लेकिन जब से उन्होंने अपकमिंग फिल्म सिकंदर की घोषणा की है. फैंस को रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की इस फिल्म में एंट्री हुई थी, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हुए थे. वहीं अब सिकंदर में बाहुबली का कनेक्शन आ गया है. दरअसल, नया अपडेट सामने आया है कि बाहुबली में कटप्पा का रोल निभाने वाले एक्टर सत्यराज नजर आने वाले हैं. 

सत्यराज सिकंदर में विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं. यह रिपोर्ट जर्नलिस्ट और प्रोड्यूसर चित्रा लक्षमनन ने दी है. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar Airport और Awantipora Airbase में PAK के हमले की कोशिश नाकाम