खत्म हुआ इंतजार, इस दिन आ सकता है सिकंदर का ट्रेलर, सलमान खान का दिखेगा एक्शन ही एक्शन

सुपरहिट फिल्मों के निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस बार अपना जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाने वाले हैं. 18 फरवरी को उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की 'सिकंदर' का अगला धमाका
नई दिल्ली:

सुपरहिट फिल्मों के निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस बार अपना जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाने वाले हैं. 18 फरवरी को उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ आने वाला है. सोशल मीडिया पर इस खुलासे को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. इससे पहले, सलमान खान के जन्मदिन पर ‘सिकंदर' का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो गए थे. अब ‘सिकंदर' को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है, क्योंकि फैंस कयास लगा रहे हैं कि साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर फिल्म का नया लुक, मोशन पोस्टर या फिर ट्रेलर रिलीज़ किया जा सकता है. 

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर' को 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है.इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास कर रहे हैं और इसमें रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. साथ ही, फिल्म में शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ‘सिकंदर' इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Betting App Case: ऐप के ब्रांड एंबेस्डर Suresh Raina पहुंचे ED ऑफिस , जानें पूरा मामला