बॉक्स ऑफिस पर सिक्स जड़ने की तैयारी में पुष्पा 2 की श्रीवल्ली, एक में तो सलमान खान का भी साथ देंगी रश्मिका मंदाना

आने वाला साल रश्मिका मंदाना के लिए बहुत खास होने वाला है. एनिमल मूवी के रिलीज होने के बाद रश्मिका मंधाना बहुत समय तक पर्दे पर दिखाई नहीं दी. लेकिन अब अपनी नेशनल क्रश को देखने के लिए फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉक्स ऑफिस पर सिक्स जड़ने की तैयारी में श्रीवल्ली
नई दिल्ली:

नेशनल क्रश और भाभी वन के नाम से मशहूर हो चुकी रश्मिका मंदाना फैन्स को जबरदस्त ट्रीट देने वाली हैं. बहुत जल्द श्रीवल्ली बनकर रश्मिका मंदाना की पर्दे पर वापसी होने ही वाली है. इसके अलावा भी फैन्स को बहुत जल्दी जल्दी रश्मिका मंदाना को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा. रश्मिका मंदाना एनिमल मूवी से बॉलीवुड में भी एंट्री ले चुकी हैं. इसलिए अब उनकी फिल्मों का इंतजार न सिर्फ साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मूवी फैन्स को होता है बल्कि बॉलीवुड फैन्स भी उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं. और, अब लगता है कि रश्मिका मंदाना भी अपने फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करवाएंगी.

रिलीज होंगी ये छह फिल्में

आने वाला साल रश्मिका मंदाना के लिए बहुत खास होने वाला है. एनिमल मूवी के रिलीज होने के बाद रश्मिका मंदाना बहुत समय तक पर्दे पर दिखाई नहीं दी. लेकिन अब अपनी नेशनल क्रश को देखने के लिए फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. क्योंकि आने वाले दिनों में छह बड़ी फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं. इन छह फिल्मों में से एक है छावा. जिसमें वो विक्की कौशल के साथ दिखेंगी. ये एक हिस्टोरिकल ड्रामा मूवी है. इस फिल्म को जबरदस्त कामयाबी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके बाद वो द गर्लफ्रेंड, कुबेर नाम की साउथ इंडियन मूवीज में दिखेंगी. सलमान खान की सिकंदर में भी रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. थामा नाम की फिल्म में भी वो दिखाई देंगी.

पुष्पा 2 होगी खास

रश्मिका मंदाना की छह फिल्में बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस पर नजर आने वाली हैं. इन छह फिल्मों में से एक तो पुष्पा 2 द रूल ही है. जिसमें रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के रूप में दिखाई देने वाली है. रिलीज से पहले ही ये फिल्म प्री बुकिंग और ओटीटी राइट्स के जरिए अच्छी कमाई कर चुकी हैं. इस हिसाब से दिसंबर से शुरु होना वाला रश्मिका मंदाना का बड़े पर्दे का सफर अगले साल भी जबरदस्त तरीके से कायम रहने वाला है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Seat Sharing पर जारी खींचतान, Upendra Kushwaha संग बनेगी बात ?