Bam Bam Bhole Teaser: ईद पर आ रही सिकंदर में दिखेगा होली का रंग, बम बम भोले करते नजर आएंगे सलमान खान

सिकंदर के दूसरे गाने बम बम भोले का टीजर रिलीज हो चुका है. सलमान खान की फिल्म का यह गाना होली स्पेशल है. टीजर में होली के कई रंग और मस्ती में डूबे लोग दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होली के रंग में रंगे भाईजान, सिकंदर में का दूसरे गाने बम बम भोले का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

सिकंदर को लेकर सलमान खान लगातार सुर्खियों में हैं. इस फिल्म से जुड़े उनकी फिल्मों के गाने लगातार रिलीज हो रहे हैं. अब सिकंदर के दूसरे गाने बम बम भोले का टीजर रिलीज हो चुका है. सलमान खान की फिल्म का यह गाना होली स्पेशल है. टीजर में होली के कई रंग और मस्ती में डूबे लोग दिख रहे हैं. वहीं सलमान खान पूरे स्वैग के साथ एंट्री लेते दिखाई दे रहे हैं. बम बम भोले गाने के टीजर को देख कहा जा सकता है कि इस होली पर सलमान खान का गाने ही धूम मचने वाले हैं. 

बम बम भोले गाने में शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) द्वारा लिखा और प्रस्तुत किया गया दमदार रैप शामिल है, जो गाने को और भी जोशीला बना देता है. खास बात यह है कि इस रैप में किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी नजर आएंगे, जो ट्रैक में एक रॉ, एनर्जेक्टिक वाइब जोड़ते हैं. जैसे ही बीट्स गिरती हैं, सलमान खान अपने ट्रेडमार्क स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं. हर मूव में उनका दबंग अंदाज झलकता है, जो इस होली ट्रैक को और भी यादगार बना देता है. एनर्जी, रंग और म्यूज़िक का यह जबरदस्त कॉम्बिनेशन "बम बम भोले" को इस साल की होली का सबसे धमाकेदार गाना बनाने के लिए तैयार है.

Advertisement

"बम बम भोले" में आपको दमदार डांस सीक्वेंस, एनर्जेटिक बीट्स और रंगों का ऐसा धमाका देखने को मिलेगा, जो आपको पूरी तरह झूमने पर मजबूर कर देगा. संगीत के उस्ताद प्रीतम द्वारा कंपोज, साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस, ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा डायरेक्टेड, बम बम भोले शोस्टॉपर बनने का वादा करता है. यह गाना कल रिलीज़ होने वाला है, इसलिए म्यूजिक, रिदम और सलमान खान के बेजोड़ डांस मूव्स के शानदार जश्न के लिए तैयार हो जाइए.

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 4th Test: Shubman Gill की कप्तानी में चूक, Pant की चोट, इंग्लैंड की विशाल लीड | Cricket