आ गया सिकंदर का होली वाला गाना, बम बम भोले के रंग में रंगे सलमान खान

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का दूसरा गाना बम बम भोले रिलीज हो गया है. इस गाने में भाईजान होली के रंग में रंगे दिख रहे हैं. साथ ही सलमान खान की डांस भी बेहद शानदार नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर का होली वाला गाना रिलीज
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का दूसरा गाना बम बम भोले रिलीज हो गया है. इस गाने में भाईजान होली के रंग में रंगे दिख रहे हैं. साथ ही सलमान खान का डांस भी बेहद शानदार नजर आ रहा है. बम बम भोले के गाने में सलमान खान को देख उनकी हिट फिल्म बजरंगी भाईजान का टाइटल सॉन्ग याद आ जाएगा. इस गाने में भी सलमान खान पूरे स्वैग के साथ एंट्री लेते दिखाई दे रहे हैं.बम बम भोले गाने को देख कहा जा सकता है कि इस होली पर सलमान खान का गाना ही धूम मचाने वाले हैं. 

बम बम भोले गाने को शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) ने लिखा है. बम बम भोले गाने को रैप के साथ तैयार किया गया है, जिसमें किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी नजर आ रहे हैं. जैसे ही बम बम भोले गाना शुरू होता है, सलमान खान अपने स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं. हर मूव में उनका अंदाज देखते ही बन रहा है. बम बम भोले गाने को सुनने के बाद यह तय है कि यह गाना होली को यादगार बना देता है. 

बम बम भोले में आपको दमदार डांस सीक्वेंस, एनर्जेटिक बीट्स और रंगों का ऐसा धमाका देखने को मिलेगा, जो आपको पूरी तरह झूमने पर मजबूर कर देगा. संगीत के उस्ताद प्रीतम द्वारा कंपोज, साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस, ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा डायरेक्टेड, बम बम भोले शोस्टॉपर बनने का वादा करता है. इसलिए म्यूजिक, रिदम और सलमान खान के बेजोड़ डांस मूव्स के शानदार जश्न के लिए तैयार हो जाइए.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Prashant Kishor जीरो पर आउट, Owaisi का धमाल! | Syed Suhail | NDA | BJP