सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का पहला 'जोहरा जबीं' रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना का बेहतरीन अंदाज देखने को मिल रहा है. यह जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आ रही हैं. ऐसे में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. 'जोहरा जबीं' एक डांस नंबर है, जिसमें दोनों कलाकारों का डांस भी दर्शकों के दिलों को जीत लेगा. 'जोहरा जबीं' में सलमान खान की एंट्री देखते ही बन रही है.
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.'जोहरा जबीं' को मशहूर कंपोजर प्रीतम ने तैयार किया है, जो इस ईद पर धमाल मचाने वाला है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बन रही 'सिकंदर' का हर नया अपडेट एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. 'जोहरा जबीं' हाई-एनर्जी सॉन्ग को और भी खास बनाया है फराह खान ने, क्योंकि उन्होंने इस गाने की धमाकेदार कोरियोग्राफी की है. नकाश अज़ीज़ और देव नेगी की जोशीली आवाज के साथ समीर और दानिश सबरी के दमदार लिरिक्स, मिलकर 'जोहरा जबीं' गाने को चार्टबस्टर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
'जोहरा जबीं' सिर्फ एक डांस नंबर नहीं, बल्कि सेलिब्रेशन, बीट्स और एनर्जी का परफेक्ट मेल है, जो आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए एक आइकॉनिक ट्रैक साबित होगा. बात करें फिल्म 'सिकंदर' की तो इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस कर रहे हैं. ए.आर. मुरुगदॉस गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं. उनकी गिनती साउथ के दिग्गज डायरेक्टर के तौर पर होती है.