2025 में अब तक कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकीं, जिसमें से एक-दो फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर फिल्मों को फ्लॉप का सामना करना पड़ा है. फिर चाहे सलमान खान की सिकंदर को या फिर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और केसरी चैप्टर 2. इन फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह सभी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं. हालांकि 2025 में अभी और भी कई बड़ी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार हैं. आज हम आपको बताएंगे 2025 की पांच बिग बजट अपकमिंग फिल्में.
वॉर 2
2019 की सुपरहिट फिल्म वॉर का बहुप्रतीक्षित सीक्वल वॉर 2 इस साल दर्शकों से मिलने को तैयार है. निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म पहले भाग से भी ज्यादा धमाकेदार और शानदार होगी. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की तिकड़ी धमाल मचाएगी. यह एक्शन से भरपूर फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सितारे जमीन पर
आमिर खान और निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना एक बार फिर सितारे जमीन पर के साथ दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं. यह फिल्म 2007 की लोकप्रिय फिल्म तारे जमीन पर का स्पोर्ट्स ड्रामा सीक्वल है. आमिर खान और किरण राव के प्रोडक्शन हाउस के तहत बन रही यह फिल्म स्पेनिश मूवी चैंपियंस का रीमेक है. इसमें आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. यह भावनात्मक कहानी 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.
हाउसफुल 5
हंसी का तड़का लगाने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि हाउसफुल 5 जल्द आ रही है. इस मशहूर कॉमेडी सीरीज की अगली कड़ी में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, बॉबी देओल, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्य शर्मा और चंकी पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे. तरुण मंसुखानी के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी.
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी जॉली एलएलबी 3 में फिर से धमाल मचाने को तैयार है. यह ब्लैक कॉमेडी और कानूनी ड्रामा सीरीज का तीसरा हिस्सा है. सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर भी अहम किरदारों में हैं. स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म अगस्त 2025 में सिनेमाघरों में आएगी.
अल्फा
आलिया भट्ट और शारवरी वाघ यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म अल्फा में एक साथ दिखेंगी. इस फिल्म की कहानी और अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हो सकती है.