सिकंदर के डायरेक्टर ने बनाई ये 5 फिल्में, जिसने साउथ में मचाया तहलका, 3 के बने हिंदी रीमेक तो बना डाला रिकॉर्ड

सलमान खान की रिलीज हुई नई फिल्म सिकंदर की फैंस जम कर आलोचना कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन ए.आर मुरगोदास ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर के डायरेक्टर ने बनाई हैं ये 5 सुपरहिट फिल्में
नई दिल्ली:

सलमान खान की रिलीज हुई नई फिल्म सिकंदर की फैंस जम कर आलोचना कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन ए.आर मुरगोदास ने किया है. मुरगोदास की यूएसपी ये रही है कि वे अक्सर सोशल मैसेज के साथ एक्शन और थ्रिल लेकर आते हैं. ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 2 दिनों में 56 करोड़ की कमाई कर चुकी है, लेकिन फिल्म को कड़ी आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है. आपके बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर ए.आर मुरगोदास ने 5 सुपरहिट फिल्में बनाई, जिसमें 3 फिल्मों का हिंदी रीमेक बन चुका है. यहां हम आपको मुरगोदास की इन सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.

धीना (2001)

ए.आर मुरगोदास ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू धीना से किया था, जो 2001 में रिलीज हुई थी. इसमें अजीत कुमार और लैला मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

रमना (2002)

धीना के बाद उनकी फिल्म रमना भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स समेत कई और अवार्ड्स भी अपने नाम किए थे.

Advertisement

गजनी (2005)

साल 2005 में मुरगोदास ने गजनी बनाई, जिसमें तमिल फिल्मों के सुपस्टार सुरिया ने काम किया था. फिल्म तमिल में ब्लाक्बस्टर रही थी. यह फिल्म मशहूर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म मिमेन्टो से इंस्पायर्ड थी. 2008 में आमिर खान और आसीन खान के साथ उन्होंने गजनी का हिन्दी रीमेक किया. यह फिल्म भारत की पहली 100 करोड़ करने वाली फिल्म बनी थी. 

Advertisement

स्टालिन (2006)

साल 2006 में मुरगोदास ने तेलेगु सिनेमा के सूपस्टार चिरंजीवी के साथ स्टालिन बनाई थी, जिसका 2014 में रीमेक किया गया. इस रीमेक में सलमान खान और तब्बू ने काम किया था. यह फिल्म सोशल अवेयरनेस फैलाने में सक्षम रही थी. 

Advertisement

हॉलिडे  (2014)

सुपरहिट की लिस्ट में तीसरा नाम आता है 2014 में आई फिल्म हॉलिडे का, जिसमें अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया था. यह थलपति विजय और काजल अग्रवाल की 2012 में आई फिल्म थुपपक्की का रीमेक थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: कश्‍मीर में लगाए गए आतंकियों के पोस्‍टर, सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम
Topics mentioned in this article