Sikandar Box Office Collection Day 2: सिकंदर दो दिन में 100 करोड़ के करीब सिकंदर, जानें दूसरे दिन हुई कितनी कमाई

Sikandar Box Office Collection Day 2: सिकंदर की असली परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी जब सभी बाजार ईद की छुट्टी वाले मोड से बाहर आकर नॉर्मल फंक्शन करेंगे. वैसे तो 35.47 करोड़ रुपये की शुरुआत के बाद आने वाले दिनों में कोई कमाल भी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sikandar Box Office Collection Day 2: सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
Social Media
नई दिल्ली:

Sikandar Box Office Collection Day 2: रविवार यानी ईद के दिन 35.47 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले आई सलमान खान की सिकंदर अच्छी शुरुआत की. शुरुआती अनुमानों में कहा जा रहा था कि एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रविवार को 26.50 करोड़ रुपये से 27.50 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया. हालांकि मेकर्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से साफ किया कि सिकंदर ने देशभर में 35.47 करोड़ी की कमाई की. फिल्म को दूसरे दिन यानी कि सोमवार (31 मार्च) को भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. सैक्निल्क पर दिए गए शुरुआती आंकड़ों की मानें तो भाई जान की फिल्म की दूसरे दिन की कलेक्शन करीब 29 करोड़ रह सकती है. नंबर्स इससे बढ़ भी सकते हैं हालांकि ये तो थोड़ी देर में साफ हो ही जाएगा.

सिकंदर की असली परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी जब सभी बाजार ईद की छुट्टी वाले मोड से बाहर आकर नॉर्मल फंक्शन करेंगे. वैसे तो 35.47 करोड़ रुपये की शुरुआत के बाद सिकंदर का ईद कलेक्शन बहुत जल्द 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होती नजर आ रही है. रिव्यू की बात करें तो सिकंदर को उतनी तारीफ नहीं मिली है और पिछले दो दिनों का बिजनेस का मेन सोर्स सलमान भाई के कट्टर फैन ही रहे.

कोविड के बाद से बाजार में दर्शकों के लिए कंटेंट को लेकर दर्शकों की पसंद में बदलाव आया है और सलमान खान को भी उसी के हिसाब से ढलने की जरूरत है, क्योंकि ईद के लिए ऐसे अधपके और आधे-अधूरे प्रोडक्ट अब खरीदने वाले नहीं हैं. ईद का जश्न खत्म होते ही फिल्म की कमाई कम पर असर हो सकता और अब देखना यह है कि यह फिल्म भारत में 100 करोड़ रुपये के क्लब की ओर बढ़ती है या नहीं.

Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: बिहार में लागू हुआ 'UP Model', Samrat Choudhary के पास क्या-क्या पावर? |Syed Suhail