Sikandar box office collection day 2: दूसरे दिन सलमान खान ने मारा अर्धशतक, सिकंदर ने ईद पर कमाए इतने करोड़

Sikandar box office collection day 2: दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अर्धशतक मार दिया है. जिसमें सिकंदर की कमाई 50 करोड़ रुपये के पार हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sikandar box office collection day 2: दूसरे दिन सलमान खान ने मारा अर्धशतक
नई दिल्ली:

Sikandar box office collection day 2: सलमान खान की फिल्म सिकंदर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सिकंदर ईद से एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के पहले दिन सलमान खान की इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. वहीं अब सिकंदर से दूसरे दिन की कमाई सामने आ गया है. दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अर्धशतक मार दिया है. जिसमें सिकंदर की कमाई 50 करोड़ रुपये के पार हो गई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक सिकंदर ने दूसरे दिन करीब 24.29 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. जिसमें बदलाव की संभावना है. गौरतलब है कि सिकंदर ने अपने पहले दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. ऐसे में सलमान खान की फिल्म ने दो दिन के अंदर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. आपको बता दें कि सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 

फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इसे उत्तर और दक्षिण भारत दोनों में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है. गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज से पहले ही पायरेसी का शिकार हो गई थी. हालांकि इस पर तुरंत ही कार्रवाई हुई और अब इस फिल्म के सभी गैरकानूनी लिंक्स को इंटरनेट से हटा लिया गया है. पिछले कुछ समय में इस तरह की घटनाएं कई बार सुनने को मिली हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Lieutenant Colonel बने, अब इतने Lakh रुपए मिलेगी Salary! | Javelin | Indian Army