Sikandar Box Office Collection Day 12: जाट की रिलीज के बीच सिकंदर ने कमाए इतने रुपये, जानें सलमान खान की फिल्म की कुल कमाई

Sikandar Box Office Collection Day 12: सलमान खान की पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार खोती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sikandar Box Office Collection Day 12: जाट की रिलीज के बीच सिकंदर ने कमाए इतने रुपये
नई दिल्ली:

Sikandar Box Office Collection Day 12: सलमान खान की पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार खोती नजर आ रही है. ईद के मौके पर 30 मार्च 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था, लेकिन 12वें दिन आते-आते इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदर ने अपने 12वें दिन यानी 10 अप्रैल 2025 को भारत में लगभग 80 लाख रुपये की कमाई की. यह आंकड़ा फिल्म के लिए चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट वाली इस फिल्म से फैंस और निर्माताओं को ब्लॉकबस्टर की उम्मीद थी.

फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ शानदार शुरुआत की थी और पहले सप्ताह में 90.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि, वीकेंड के बाद से इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है. 11वें दिन फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये कमाए थे, और अब 12वें दिन यह आंकड़ा और नीचे चला गया है. 12 दिनों के बाद सिकंदर का कुल भारतीय कलेक्शन 104-105 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपये को पार कर चुका है. फिर भी, यह फिल्म अपने बजट की आधी लागत भी घरेलू बाजार से वसूल नहीं कर पाई है.

एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले थे, लेकिन दर्शकों का उत्साह धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. वहीं अब सनी देओल की फिल्म जाट भी रिलीज हो गई है. ऐसे में जाहिर है कि सिकंदर की कमाई में अब और बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines 15 April: Bihar Politics | Rahul Gandhi |Tahawwur Rana | Mehul Choksi |Bengal Violence