पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) सिर्फ अपनी गायकी के लिए ही मशहूर नहीं थे, बल्कि वह काफी डेयरिंग थे. एक किसान के बेटे होने के कारण वह जमीन से भी जुड़े थे और ट्रैक्टर चलाना उन्हें बेहद पसंद था. पंजाबी सिंगर और कांगेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मार कर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पंजाब ही नहीं पूरा देश सदमे में है. सिद्धू मूसेवाला की फोटो वीडियो उनके फैंस शेयर कर के उन्हें याद कर रहे हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह ट्रैक्टर पर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. उनका यह स्टंट वीडियो देख कर लोग हैरान हैं. इस वीडियो को viral bhayani नाम के इंस्टा हैंडल ने शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने ट्रैक्टर को चलते चलते अचानक आगे से उठा लिया है. यह बेहद जानलेवा स्टंट है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, #SidhuMooseWala एक मां ने अपना बेटा खो दिया और हमारे देश ने एक प्रतिभा खो दी. इस वीडियो पर काफी सारे लाइक कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने लिखा बेहद टैलेंटेड थे Sidhu Moose Wala. एक अन्य यूजर ने लिखा है, एक किसान, एक बेटा, एक गरीब आदमी ने अपनी प्रतिभा से एक साम्राज्य बनाया...सफलता एक छोटा सा शब्द है...इतिहास कभी वैसा नहीं होगा, जैसा आपने बनाया था.
बता दें कि पंजाबी सिंगर की पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. फायरिंग में तीन अन्य लोगों को भी गोली लगी. इस हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह अपने दोस्तों के साथ अपने गांव मनसा जा रहे थे.
कौन हैं सिद्दू मूसेवाला (Who is Sidhu Moose Wala)
सिद्दू मूसेवाला के नाम से लोकप्रिय पंजाबी सिंगर का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है. वह पंजाब के मनसा जिले के मूसा गांव के रहना वाले थे. गांव के नाम पर उन्होंने अपना नाम रखा था. कम समय में ही उन्होंने पंजाब में काफी लोकप्रियता हासिल की थी.