जानें कब और कहां रिलीज होगा सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना, इस सिंगर ने दी बड़ी जानकारी

Sidhu Moose Wala Last Song: बीती अप्रैल को उस वक्त बहुत से लोग हैरान हो गए थे जब पंजाबी से मशहूर सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला को दिन दहाड़े कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sidhu Moose Wala Last Song: जानेंं सिद्ध मूसेवाला के आखिरी सॉन्ग के डिटेल्स
नई दिल्ली:

बीती अप्रैल को उस वक्त बहुत से लोग हैरान हो गए थे जब पंजाबी से मशहूर सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला को दिन दहाड़े कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया था. इतना ही नहीं  सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर दिग्गज सिंगर के फैंस भी अभी तक उबर नहीं पाए हैं. वहीं संगीत की दुनिया के कई सितारे भी सिद्धू मूसेवाला को अपने खास अंदाज में श्रद्धांजलि देते रहते हैं और उन्हें याद भी करते रहते हैं. 

इस बीच सिद्धू मूसेवाला के आखिरी गाना रिलीज होने की खबरें आ रही हैं. जी हां उनकी मौत के बाद उनका आखिरी गाना जल्द रिलीज होने वाला है. इस बात की जानकारी मशहूर सिंगर सलीम मर्चेंट ने दी है. सलीम मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलीम मर्चेंट ने बताया है कि उन्होंने पिछले साल सिद्धू मूसेवाला और अफसाना खान के साथ एक गाना शूट किया था, जिसे वह जल्द रिलीज करने वाले हैं. 

सिद्धू मूसेवाला के इस आखिरा गाने का नाम 'जानदी वार' है. वीडियो में सलीम मर्चेंट कहते हैं, 'बहुत लोग अक्सर मुझसे यह सवाल पूछते हैं कि सिद्धू मूसेवाला के साथ जो आपने गाना किया था, वह कब रिलीज होने वाला है? तो अब वह समय आ गया है. यह गाना हमने पिछले साल जुलाई 2021 में रिकॉर्ड किया था चंडीगढ़ में. मेरी अफसाना खान से मुलाकात हुई पिछले साल और उसने मुझे सिद्धू से मिलाया था.'

Advertisement
Advertisement

इसके बाद सलीम मर्चेंट सिद्धू मूसेवाला के आखिरी गाने के बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं, 'इस गाने का टाइटल है, 'जानदी वार' और यह रिलीज होगा 2 सितंबर को. आप इस गाने के ऑडियो राइट्स का एक पोर्शन खरीद सकते हैं. आप इसे कलाकार डॉट आयो पर 31 अगस्त तक खरीद सकते हैं. आप इस वेबसाइट पर जाकर इस गाने के पार्ट ओनर बन सकते हैं. यह गाना सभी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा. सिद्धू के सम्मान के लिए हमने यह भी तय किया है कि इस गाने का जितना भी रेवेन्यू बनेगा, उसका एक हिस्सा सिद्धू की फैमिली को जाएगा. उनके पैरेंट्स, उनकी मम्मी जी और पापा जी को जाएगा.'

Advertisement

'सनम बेवफा' और 'सौतन' जैसी फिल्मों के निर्देशक सावन कुमार टाक का निधन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session