शराब ने तबाह कर दी श्वेता तिवारी के एक्स-हसबैंड की जिंदगी, अतीत में बदलना चाहते हैं ये चीज

श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने अपने अतीत के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे शराब की लत ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी थी. पलक तिवारी के पिता राजा चौधरी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शराब ने तबाह कर दी श्वेता तिवारी के एक्स-हसबैंड की जिंदगी
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. उन्हें जिंदगी में कभी शादी का सुख नहीं मिला है. श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. राजा और श्वेता की एक बेटी पलक तिवारी है. श्वेता जब राजा से अलग हुई थीं तो उन्होंने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. साथ ही कहा था कि उन्हें शराब की लत है. अब राजा ने अपनी शराब की लत के बारे में बात की है. वो इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानते हैं. राजा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अगर वो अपने अतीत में जाकर कुछ बदल पाते वो शराब होती.

दिमाग पीकर हो जाता है ऐसा
राजा चौधरी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी समस्या शराब थी. मगर इस बात का एहसास उन्हें काफी समय के बाद हुआ था. राजा ने कहा- मुझे इससे छुटकारा मिल चुका है. हालांकि रोज का चैलेंज रहता है. ट्रैक पर रहने के लिए मुझे खुद को पुश करना पड़ता है. 2021 से मैं सोबर लाइफ जी रहा हूं. पहले से शांत और खुश हूं. जब आप सोबर नहीं होते हैं तो आपका दिमाग वैसे काम नहीं करता है जैसे इसे करना चाहिए. आप ऐसे फैसले ले लेते हैं जिन पर बाद में पछतावा हो सकता है.

काश बदल सकता अतीत
राजा बताते हैं कि शराब छोड़ने के लिए जब वो स्ट्रगल कर रहे थे तो उनके परिवार ने काफी साथ दिया. उन्होंने कहा- आखिरकार आप अपने परिवार के लिए जीते हैं अगर वो लोग आपसे खुशी नहीं है तो आपको लगता है कि बदल जाना चाहिए. मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ तो मैं खुद पर काम कर पाया. घरवालों को सपोर्ट मिला. मैं  अगर कुछ बदल सकता हूं पास्ट में जाकर शराब को कभी हाथ नहीं लगाता. इसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी.

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान ने पाक को घुसकर मारा! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon