Shakti Kapoor बने क्राइम मास्टर गोगो तो बेटी Shraddha Kapoor बोलीं- ना जानें क्या-क्या लूट ले जाएंगे?

श्रद्धा कपूर और शक्ति कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं श्रद्धा कपूर अपने पिता शक्ति कपूर को मास्टर गोगो के रूप में देख कर चौंक जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शक्ति कपूर बने क्राइम मास्टर गोगो तो बेटी श्रद्धा के उड़े होश
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) अपनी दमदार अदाकारी के लिए खास जाने जाते हैं. वहीं फैंस भी उन्हें  उनकी शानदार फिल्म के लिए याद करते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं. अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और शक्ति कपूर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शक्ति कपूर अपने पुराने किरदार क्राइम मास्टर गोगो के में नजर आ रहे हैं. उनका ये अंदाज फैंस को खास पसंद आ रहा है.

वायरल हो रहा है शक्ति कपूर और श्रद्धा का वीडियो 
श्रद्धा कपूर ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता शक्ति कपूर के साथ एक मजेदार वीडियो साझा किया है जिसपर फैंस द्वारा खास रिएक्शन देखे जा सकते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा अपने पैरों के नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाती नजर आती हैं. इतने में वे अपने पापा यानी शक्ति कपूर को देख कर चौंक जाती हैं. जिसके बाद शक्ति कपूर कहते हैं कि 'मास्टर गोगो मैं वापस आया हूं' और श्रद्धा की नेल पॉलिश उठा कर ले जाते हैं. जिसके बाद श्रद्धा कहती है कि 'क्या जरूरत थी. काइम मास्टर को वापस बुलाने की. अब वो क्या-क्या लूट कर ले जाएंगे.' 

Advertisement

कौन है मास्टर गोगो
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के अलावा शक्ति कपूर भी नजर आए थे जिन्होंने 'क्राइम मास्टर गोगो' का करिदार निभाया था. उनका यह किरदार काफी पॉपुलर हुआ था. 

Advertisement

इन फिल्मों में जल्द नजर आएंगी श्रद्धा
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 3' में नजर आएंगी. इसके अलावा वे अमर कौशिक के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'स्त्री 2' में भी दिखाई देंगी. श्रद्धा के पास एक और प्रोजेक्ट 'नागिन' भी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?