ना दिशा पटानी ना ही तृप्ति डिमरी, पुष्पा 2 का हिस्सा बनी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, पिछली फिल्म ने कमाए थे 600 करोड़

पुष्पा 2: द रूल इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. फर्स्ट पार्ट की अपार सफलता के बाद फैंस अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 का हिस्सा बनी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

पुष्पा 2: द रूल इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. फर्स्ट पार्ट की अपार सफलता के बाद फैंस अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई हैं कि पुष्पा 2: द रूल में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं. वह इस फिल्म में एक आइटम नंबर करती हुई दिखाई देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर पुष्पा 2 में एक खास गाने में नजर आएंगी. पहली फिल्म में ऊ अंटावा में सामंथा रुथ प्रभु का डांस देखने को मिला था. अब फैंस को श्रद्धा कपूर से उम्मीद है कि वह सीक्वल में एक और दमदार डांस नंबर पेश करेंगी.

मेकर्स पुष्पा 2 में श्रद्धा कपूर से पहले दिशा पटानी या तृप्ति डिमरी को लेने पर विचार कर रहे थे, लेकिन स्त्री 2 की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म के मेकर्स ने श्रद्धा कपूर को अपनी फिल्म के लिए चुना है. आपको बता दें कि पहली किस्त पुष्पा: द राइज़ बॉक्स ऑफिस पर सनसनी बन गई जिसने ना केवल भारत में बल्कि वर्ल्ड वाइड लोगों का ध्यान खींचा. अल्लू अर्जुन के पुष्पा राज के कैरेक्टर ने उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिलवाया. 

वहीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के थिएट्रिकल राइट्स को लेकर बताया जा रहा है कि ये राइट्स 650 करोड़ रुपये में बिके हैं. इंस्टाग्राम पर यह भी दावा किया गया है कि रिलीज से पहले किसी फिल्म का इतना ज्यादा बिजनेस करने का इंडियन सिनेमा का ये नया रिकॉर्ड है. इस से पहले फिल्म के ओटीटी राइट्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ चुकी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स 270 करोड़ रु में खरीदे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Owaisi vs Yogi, बिहार में किसकी चलेगी बात? | Kachehri | Shubhankar Mishra