Cocktail 2:'कॉकटेल 2'में सैफ-दीपिका और डायना की जगह दिखेंगे ये एक्टर्स, शाहिद के साथ इन दो एक्ट्रेस का नाम फाइनल, पढ़ें डिटेल्स

फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए शाहिद कपूर, कृति सनोन और रश्मिका मंदाना से संपर्क किया गया है. 2012 में आई कॉकटेल का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया था और इसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी मुख्य भूमिका में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कॉकटेल की स्टारकास्ट फाइनल

Cocktail 2: साल 2012 में आई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म कॉकटेल का सीक्वल बनने वाला है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए शाहिद कपूर( Shahid Kapoor), कृति सनोन और रश्मिका मंदाना से संपर्क किया गया है. 2012 में आई कॉकटेल का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया था और इसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी मुख्य भूमिका में थे. कॉकटेल के डायरेक्टर होमी अदजानिया की पत्नी और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉकटेल 2 की स्क्रिप्ट की एक तस्वीर शेयर की. इसके बाद फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा और बढ़ गई है.

तस्वीर साझा करते हुए अनाइता ने लिखा, "तैयारी शुरू हो जाए", जिससे फिल्म की शूटिंग शुरू होने का संकेत मिलता है. हालांकि निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के बारे में और जानकारी नहीं दी है. इस बीच, कथित तौर पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं कृति सनोन ने हाल ही में 'तेरे इश्क में' की शूटिंग पूरी की है. इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और इसमें धनुष मुख्य भूमिका में हैं.

रश्मिका मंदाना की बात करें तो इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. उनकी हालिया फिल्म कुबेर थी, जिसमें धनुष और नागार्जुन मुख्य भूमिकाओं में थे. उन्होंने हाल ही में एक एक्शन थ्रिलर की घोषणा की, जिसका नाम मायसा है.शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म 'देवा' में देखा गया था. इसे रोशन एंड्रयूज ने निर्देशित किया था.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Navi Mumbai Airport से उड़ाने शुरू | Gautam Adani
Topics mentioned in this article