शूटर दादी उर्फ दादी चंद्रो तोमर हुईं कोविड से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

शूटर दादी (Shooter Dadi) के नाम से मशहूर दादी चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शूटर दादी (Shooter Dadi)
नई दिल्ली:

शूटर दादी (Shooter Dadi) के नाम से मशहूर दादी चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है और सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली 89 वर्षीय निशानेबाज के ट्विटर पेज पर यह जानकारी दी गयी है.

शूटर दादी (Shooter Dadi) के ट्विटर पेज पर लिखा गया है, "दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉज़िटिव हैं और साँस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं. ईश्वर सबकी रक्षा करे - परिवार."

चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) ने जब निशानेबाजी को अपनाया तब उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती और यहां तक उन पर एक फिल्म भी बनायी गयी है. उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News
Topics mentioned in this article