'शोले' में बेरहमी से अहमद को कत्ल करता है गब्बर, फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने उड़ा दिया था ये सीन- देखें वीडियो

'शोले' में अहमद का किरदार छोटा लेकिन यादगार रहा है. आप जानते हैं अहमद के कत्ल के सीन को काफी लंबा फिल्माया गया था. लेकिन इसे बाद में डिलीट कर दिया गया था. आप यह सीन अब देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शोले के इस सीन को फिल्म से कर दिया था गया था डिलीट, यहां देखें
नई दिल्ली:

'शोले' बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है जिसका एक-एक सीन और एक एक डायलॉग फैंस को अब तक याद है. इस फिल्म के हर किरदार के डायलॉग आम जिंदगी में भी लोग यूं रिपीट करते हैं जैसे वो उनके लिए ही बने हुए हों. फिर चाहें वो गब्बर का फेमस डायलोग हो, 'कितने आदमी थे' या जय का कमेंट 'तुम्हारा नाम क्या है बसंती' या वीरू का गुस्सा कि 'बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना'. इस फिल्म का छोटे से छोटा कैरेक्टर भी हिट रहा. कालिया, सांभा से लेकर अहमद और इमाम साहब तक हर किरदार बच्चे बच्चे की जुबान पर रहे. इस फिल्म के डिलीटेड सीन भी खूब खंगाले जाते हैं. ऐसा ही एक सीन है अहमद और गब्बर से जुड़ा जो फिल्म में कभी दिखाया ही नहीं गया.

नौकरी की खातिर इमाम साहब का बेटा अहमद गांव से बाहर निकलता है, लेकिन गांव में उसकी नौकरी की खबर आने की जगह उसकी लाश लौट कर आती है. ये सीन तो पूरी फिल्म में दिखाया गया है, लेकिन असल में मेकर्स इस सीन से पहले गब्बर के हाथों उसकी मौत होने का सीन भी फिल्माया था. लेकिन उस सीन को फिल्म में नहीं डाला गया. हो सकता है कि फिल्म की लेंथ को देखते हुए ये फैसला लिया गया हो, क्योंकि फिल्म की लैंथ स्टैंडर्ड लैंथ से काफी ज्यादा थी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में कैसे बाढ़ ने लील लीएक व्यक्ति की जान, देखिए | News Headquarter